Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा गूगल कर्मचारी वैनेसा मार्ककोट का हत्यारा

अमेरिका में जॉगिंग करने के लिए निकली गूगल की कर्मचारी वैनेसा मार्ककोट को बेरहमी से कत्ल करने वाला कातिल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार के इरादे से हमला करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपी को डीएनए मैच होने के बाद गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी को डीएनए मैच होने के बाद गिरफ्तार किया
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

अमेरिका में जॉगिंग करने के लिए निकली गूगल की कर्मचारी वैनेसा मार्ककोट को बेरहमी से कत्ल करने वाला कातिल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार के इरादे से हमला करने का मामला दर्ज किया है.

मामला मैसाचुसेट्स का है. वॉर्सेस्टर काउंटी जिला अटॉर्नी जोसेफ प्रिंसेस के मुताबिक, 31 वर्षीय आरोपी का नाम एंजेलो कोलन-ऑर्टिज़ है. जिसे वर्सेस्टर से गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, घुड़सवार पुलिसकर्मी ने आरोपी को अपनी कार के साथ खड़ा देखा. तभी उसने देखा कि वैनेसा मार्ककोट की हत्या के बाद जारी किए गए आरोपी का स्कैच उस शख्स से मेल खा रहा है.

Advertisement

ये देखते ही उस पुलिसवाले ने अपने साथियों को संदिग्ध की गाड़ी का नंबर दिया. उसकी छानबीन करने के लिए कहा. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम एंजेलो कोलन-ऑर्टिज़ के घर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के हाथों से लिए गए डीएनए का मिलान आरोपी से कराया, जो मैच हो गया. इसके फौरन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि पिछले साल 7 अगस्त को वैनेसा की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह जॉगिंग करने के लिए घर से निकली थी. वैनेसा न्यूयॉर्क स्थित गूगल कंपनी के मुख्यालय में खाता प्रबंधक के तौर पर कार्यरत थी.

दरअसल, वैनेसा छुट्टी के दौरान अगस्त में अपनी मां के घर आई थी. उसी दिन वह जॉगिंग करने के लिए निकली थी. लेकिन देर रात उसकी लाश जंगल में पाई गई थी. जंगल उसकी मां के घर से आधे मील की दूरी पर था. तभी से पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement