Advertisement

अनामिका शुक्ला प्रकरण में सरगना तक पहुंची यूपी की एसटीएफ, तीन गिरफ्तार

एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है. एसटीएफ ने इस मामले में सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

  • फर्जी दस्तावेजों से शिक्षक की नौकरी दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़
  • सरकार ने दिए हैं सभी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स की जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टीचर बनाने वाले गैंग के सरगना तक पहुंच गए हैं. एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है. एसटीएफ ने इस मामले में सरगना समेत तीन को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Advertisement

राष्ट्रपति का नाम मालूम नहीं, है शिक्षक भर्ती का टॉपर

हालांकि एसटीएफ की ओर से इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं दी गई है कि इस गैंग का सरगना कौन है या गिरफ्तारियां कब और कहां से की गईं. गौरतलब है कि शिक्षकों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किए जाने के दौरान अनामिका शुक्ला नाम से एक ही दस्तावेज के आधार पर एक साथ 25 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नौकरी कर एक साल में सरकार को एक करोड़ रुपये का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया था.

यूपी में जांचे जाएंगे सभी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स, CM योगी ने दिए आदेश

इस मामले में यूपी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद चौतरफा आलोचनाओं से घिरी यूपी की योगी सरकार ने इसकी जांच के लिए जांच कमेटी बनाने के साथ ही सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के आदेश दे दिए थे.

Advertisement

यूपी फर्जी शिक्षक केसः इस बार दीप्ति सिंह का नाम, जांच समिति के सामने होगी पेशी

वहीं, इस प्रकरण के सामने आते ही एसटीएफ भी सक्रिय हो गई थी. एसटीएफ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई साल से फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेवारत अन्य शिक्षकों की भी पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी लिखा था. इसमें कई ऐसे शिक्षकों के नाम थे, जो 20 साल से अधिक समय से सेवा में हैं. एसटीएफ ने इन शिक्षकों की ओर से नौकरी पाने के लिए अंक बढ़ाने को दस्तावेज में हेरा-फेरी करने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement