Advertisement

पंचायत के फरमान पर पत्नी और उसके प्रेमी पर बरसाए कोड़े

गुजरात के वडोदरा के छोटा उदयपुर जिले के कलेदिया गांव में एक खाप पंचायत के आदेश पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर जमकर कोड़े बरसाए. आरोपी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने गांव का दौरा किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

खाप पंचायत के आदेश पर पति ने बरसाए कोड़े खाप पंचायत के आदेश पर पति ने बरसाए कोड़े
मुकेश कुमार/BHASHA
  • वडोदरा,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

गुजरात के वडोदरा के छोटा उदयपुर जिले के कलेदिया गांव में एक खाप पंचायत के आदेश पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर जमकर कोड़े बरसाए. आरोपी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने गांव का दौरा किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक पीसी ब्रांदा ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष को कोड़े मारे जाने वाला वीडियो सोशल साइट व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद गुरुवार को यह मामला सामने आया है. आरोपी दिनेश तडवी की पत्नी ललिता अपने प्रेमी सोमा तडवी के साथ भाग गई थी, लेकिन जल्द ही उनका पता लगा लिया गया था.

वे सभी एक निर्माण स्थल पर मजूदर के रूप में काम करते हैं. करीब 20 दिन पहले दोनों को खाप पंचायत के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद पंचायत ने सोमा को दो लाख रुपये दिनेश को देने का आदेश दिया और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसे और ललिता को कोड़े मारे जाएंगे. पैसे नहीं देने पर दिनेश ने दोनों की निर्दयता से पिटाई कर दी.

इसके बाद पीड़िता सोमा के पिता गजु तडवी ने स्थानीय थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. राजस्व अधिकारी सनहेडा तालुका महेश जोशी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने गांव का दौरा किया. डीएसपी ने बताया कि दिनेश का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement