Advertisement

राजस्थानः महिला को बताया 'डायन' और फिर पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान में जादू-टोना और इससे जुड़े अंध-विश्वास ने न जाने कितनों लोगों की जानें ली हैं. एक बार फिर यहां एक महिला पर डायन होने का आरोप लगा और फिर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.

डायन बताकर की महिला की हत्या डायन बताकर की महिला की हत्या
राहुल सिंह
  • अजमेर,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

राजस्थान में जादू-टोना और इससे जुड़े अंध-विश्वास ने न जाने कितनों लोगों की जानें ली हैं. एक बार फिर यहां एक महिला पर डायन होने का आरोप लगा और फिर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.

शरीर में सिहरन पैदा कर देने वाली यह घटना राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी थानाक्षेत्र की है. मृतका का नाम कलादेवी था. पुलिस के अनुसार, मृतका के महादेव नामक परिजन ने पुलिस में शिकायत दी है. शिकायत में बताया गया कि कलादेवी के पति की मृत्यु हो गई थी.

Advertisement

इसके बाद दकियानुसी अंध-विश्वास पर यकीन रखने वाले रूढ़िवादी लोगों ने कलादेवी को डायन करार दे दिया. उन लोगों ने कलादेवी के साथ जमकर मारपीट की और उसे पीट-पीटकर मार डाला और फिर बिना बताए कलादेवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement