Advertisement

यूपीः युवक की मौत, 6 ससुरालियों पर हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपनी ससुराल गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ मिला. इसके चलते पुलिस ने युवक की पत्नी सहित छह ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • फतेहपुर,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपनी ससुराल गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ मिला. इसके चलते पुलिस ने युवक की पत्नी सहित छह ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

यह घटना फतेहपुर जिले के रसूलपुर गांव की है. बकेवर थाने के प्रभारी वी.के. सिंह ने बुधवार को बताया कि कानपुर जिले के घाटमपुर कस्बा निवासी 23 वर्षीय कपिल वर्मा उर्फ छोटे का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल में ही फांसी पर लटकता हुआ मिला था.

Advertisement

थाना प्रभारी के मुताबिक वह एक दिन पहले ही अपनी ससुराल रसूलपुर आया था. मंगलवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके गले की हड्डी टूटी हुई पाई गई थी, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि होती है.

एसएचओ वी.के. सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मृतक की मां शीला वर्मा की तहरीर पर उसकी पत्नी पिंकी, सास बिसना देवी, ससुर भूरा, साले श्यामू कश्यप, लाल कश्यप और पंकज कश्यप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement