Advertisement

डिफेंस न्यूज

बांग्लादेश के प्रोफेसर का बयान... भारत के खिलाफ तैनात करो गौरी मिसाइल, पाक से करो न्यूक्लियर ट्रीटी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • 1/9

ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्म्मान ने कहा है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान को न्यूक्लियर ट्रीटी कर लेनी चाहिए. ताकि भारत के तरफ से महसूस होने वाले खतरे को दूर रखा जा सके. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/9

प्रोफेसर ने सलाह दी है कि बांग्लादेश को पाकिस्तानी की गौरी परमाणु मिसाइल तैनात कर देनी चाहिए, ताकि भारत कोई उलटा कदम न उठा सके. भारत किसी भी तरह से बांग्लादेश को नुकसान नहीं पहुंचा पाए. (फोटोः रॉयटर्स) 

  • 3/9

प्रो. शाहिदुज्म्मान के पाकिस्तानी समर्थन वाले जमात-ए-इस्लामी पार्टी से करीबी संबंध हैं. बांग्लादेश में भारत के आवाज उठाने वाले लोगों में प्रमुख है. यह लगातार बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ जोड़ने का प्रयास करता आया है. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
  • 4/9

इस प्रोफेसर ने कई बार इस बात पर जोर दिया है कि बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौता करना चाहिए. ताकि वहां से ऐसे हथियार और मिसाइल ले सकें. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/9

पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते की बात से बांग्लादेश में ही कई लोग परेशान हो गए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे परमाणु तकनीक की चोरी होगी. हथियारों का बेतहाशा और गलत इस्तेमाल होगा. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/9

इसकी वजह से बांग्लादेश को अमेरिका और उसके साथी देशों की नाराजगी और विरोध का सामना भी करना पड़ेगा. प्रो. शाहिदुज्म्मान का प्रस्ताव काफी बवाल मचा रहा है, लेकिन देखना ये है कि क्या बांग्लादेश की वर्तमान सरकार पाकिस्तान के साथ परमाणु ट्रीटी करना चाहती है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/9

क्या बांग्लादेश की सरकार वो भारत के खिलाफ गौरी मिसाइल तैनात करेगी. क्योंकि इससे उनकी विदेश नीति में भारी बदलाव आएगा, जो कि उनके खुद के देश के लिए ठीक नहीं होगा. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/9

पाकिस्तान की तीसरी सबसे खतरनाक मानी जाने वाली यह मिसाइल मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका वजन 15,850 किलोग्राम है. 15.90 मीटर लंबी है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 1500 किलोमीटर तक है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 9/9

इसकी गति 123 मीटर प्रति सेकेंड है. इसकी गति का खुलासा नहीं किया गया है. इसका आखिरी बार परीक्षण 15 अप्रैल 2015 में किया गया था. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement