Advertisement

डिफेंस न्यूज

मारक क्षमता से रेंज और सटीक निशाने तक... अद्भुत होगी Made in India Rafale, जानिए प्लान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • 1/9

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होने कहा कि नागपुर के मिहान-सेज में फ्रांसीसी कंपनी डैसो राफेल फाइटर जेट्स बनाएगी. यानी भारतीय वायुसेना भारत में बने फाइटर जेट्स को उड़ा सकती है. साथ ही इन फाइटर जेट्स का एक्सपोर्ट भी भारत से होगा. इससे देश को फायदा होगा. (फोटोः गेटी) 

  • 2/9

भारत में डैसो कंपनी इस प्रोजेक्ट को अनिल धीरूभाई अंबनी रिलायंस ग्रुप के साथ मिलकर पूरा करेगा. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के प्रिसिंपल एडवाइजर रिटा. लेफ्टिनेंट जर्नल विनोद खंडारे और DARL के सीईओ प्रकाश लुटे भी थे. उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है. (फोटोः गेटी)
 

  • 3/9

राफेल फाइटर जेट की अधिकतम गति 1912 KM/घंटा है. लेकिन कॉम्बैट रेंज 1850 किमी है. यह अधिकतम 51,952 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह एक सेकेंड में 305 मीटर की सीधी उड़ान भरने में सक्षम है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/9

राफेल में एक पायलट की जरूरत होती है. इसकी लंबाई 50.1 फीट है, जबकि विंग स्पैन 35.4 फीट है. इसका वजन 10,300 kg है. भारतीय वायुसेना में 36 राफेल फाइटर जेट्स हैं. (फोटोः एएफपी)

  • 5/9

फाइटर जेट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की कई रेटिंग्स से तुलना की जाती है. जिसमें से बीवीआर रेटिंग प्रमुख है. डैसो राफेल मरीन को BVR रेटिंग 100 में 90 फीसदी है. भारत में इसे मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा. (फोटोः गेटी)
 

  • 6/9

राफेल पर MBDA मेटियोर बेयोंड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल लग सकती है. राफेल में 30 मिमी कैलिबर की GIAT 30M/719B तोप लगी है, वहीं पर हॉर्नेट में 20 मिमी कैलिबर की M61A1 वल्कैन तोप लगी है. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
  • 7/9

इसके अलावा इसमें 14 हार्डप्वाइंट्स हैं. इसमें एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड, एयर-टू-सरफेस, न्यूक्लियर डेटरेंस मिसाइलें लगा सकते हैं. इसके अलावा कई अन्य तरह के बमों को भी तैनात किया जा सकता है. (फोटोः गेटी)

  • 8/9

भारतीय नौसेना भी राफेल मरीन लेने वाली है, उसमें कई बदलाव किए गए हैं, जैसे- रीनफोर्स्ड अंडर कैरिज, नोज व्हील, बड़ा अरेस्टर हुक, इंटीग्रेटेड सीढ़ी आदि. राफेल-M ने जनवरी 2022 में गोवा में INS हंसा पर मौजूद शोर बेस्ट टेस्ट फैसिलिटी में कई तरह के ट्रायल्स भी दिए थे. (फोटोः गेटी)

  • 9/9

इस फाइटर जेट को भारतीय जरूरतों के हिसाब से कई तरह की जांच प्रक्रियाओं से गुजारा जा चुका है. क्योंकि इसमें परमाणु हथियार भी लगेंगे. मीटियोर, स्कैल्प और हैमर मिसाइलों को लगाने की बात चल रही है. (फोटोः गेटी) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement