पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर घातक हमला किया. इसके बाद से लगातार लेबनान सीमा पर हिज्बुल्लाह लड़ाकों के साथ इजरायल की जंग चल रही है. रॉकेट्स, मिसाइलों और बमों से हमला हो रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
इन हमलों में अब तक करीब 600 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा 1600 लोग जख्मी हैं. इजरायली हमले का डर इतना ज्यादा है कि लेबनान के कई शहरों के लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं. सीमाओं पर लाइन लगी है. (फोटोः एपी)
इजरायली फाइटर जेट्स ने हिजबुल्लाह के लॉन्चर्स, कमांड पोस्ट्, घरों जिसमें लड़ाके छिपे हैं, हथियार डिपो को टारगेट बनाया है. खासतौर से दक्षिणी लेबनान और बेका वैली का बड़ा इलाका. हिजबुल्लाह के करीब 1600 टारगेट्स पर इजरायल ने आसमानी हमले किए. (फोटोः रॉयटर्स)
जंग के बीच में फंसे आम लोग अब दक्षिणी लेबनान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. क्योंकि उनके घरों पर, पड़ोस में, सड़क चलते आसमान से कब हिजबुल्लाह के रॉकेट गिर जाएं. इजरायल का बम गिर जाए. (फोटोः एपी)
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की चेतावनी के बाद लेबनान में किसी नागरिक को ये नहीं पता है कि अगले पल उनकी जिंदगी है या नहीं. लोगों को डर है कि कहीं इजरायली सेना ने जमीन से हमला किया तो मुसीबत और बढ़ जाएगी. (फोटोः एपी)
पहले हिज्बुल्लाह ने हमला किया. वो गाजा में इजरायली हमले के विरोध में था. पिछले हफ्ते इजरायल ने कुछ ऐसा किया जो दुनिया में पहले कभी नहीं हुआ था. एक नई तरह की जंग. इजरायली हमले ध्वस्त इमारत और कार. (फोटोः रॉयटर्स)
लेबनान के कई शहरों में हिज्बुल्लाह लड़ाकों के पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों में फट गए. 20 से ज्यादा लड़ाके मारे गए. करीब 4000 जख्मी हुए. हिज्बुल्लाह और दुनिया हैरान रह गई. बेरूत में इजरायली हमले के बाद बर्बाद हुई कार को उठाते बचावकर्मी. (फोटोः रॉयटर्स)
हिज्बुल्लाह ने रॉकेटों और ड्रोन्स से इजरायल पर हमला शुरू किया. बदले में इजरायल ने लेबनान के कई शहरों पर भयानक एयरस्ट्राइक शुरू कर दी. कई हिज्बुल्लाह लीडर्स को मार डाला. अब सड़कों पर, इमारतों पर और लोगों के चेहरों पर तबाही के निशान साफतौर पर दिखते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
पिछले एक साल में इजरायल ने सीमा के पास होने वाले हमलों से 62 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया है. 26 इजरायली नागरिक और 22 सैनिक मारे गए हैं. लेबनान की तरफ 94 हजार लोग विस्थापित हुए. (फोटोः एपी)
लेबनान में 740 लोग मारे गए हैं, जिनमें करीब 500 हिज्बुल्लाह फाइटर्स थे. सोमवार यानी 23 सितंबर 2024 से हो रहे इजरायली हमलों में अब तक लेबनान में 558 लोग मारे गए हैं. करीब 16,500 लोग विस्थापित हुए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
हिज्बुल्लाह ने पिछले हफ्ते के अंत में इजरायल के अंदर कई शहरों पर घातक हमले किए. इजरायली शहर किरयत बियालिक, सुर शालोम, मोरशेत, हाइफा पर. ये सभी शहर लेबनान सीमा से मात्र 40 km की दूरी पर मौजूद है. (फोटोः एपी)
इजरायल लगातार अपने इंटेलिजेंस के आधार पर दक्षिणी लेबनान के उन शहरों और ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर रहा है, जहां पर हिज्बुल्लाह के होने या उनके हथियार रखे होने की खबर मिलती है. (फोटोः रॉयटर्स)
कोई ऐसी इमारत, गोदाम या बंकर इजरायल छोड़ नहीं रहा. भारी-भारी बम बम गिरा रहा है. हिज्बुल्लाह भी हार नहीं मान रहा. वह भी बीच-बीच में रॉकेट से हमले कर रहा है. उसके पास 1.20 से 2 लाख रॉकेट्स हैं. (फोटोः एपी)
हिज्बुल्लाह के पास सबसे बड़ी ताकत है, उसकी लंबी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल. करीब 1500 ऐसी मिसाइलें हैं, जो 250 से 300 km रेंज में सटीक हमला कर सकती हैं. इजरायली हमले के डर से बेरूत छोड़कर भागते लोग. (फोटोः रॉयटर्स)
हिज्बुल्लाह का दावा है कि हाल ही में उसने इजरायल के रमत डेविड एयरबेस पर Fadi-1 और Fadi-2 मिसाइल से हमला किया. ये लंबी दूरी की मिसाइलें हैं. लेबनान के टियर तटीय शहर से भागने के फिराक में लेबनानी नागरिक. (फोटोः रॉयटर्स)