रूस ने इस बार हद कर दी. यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के अस्पताल पर रूस की मिसाइल गिरी. जिससे भारी मलबा गिर पड़ा. कई लोगों के दबे रहने की आशंका है. लोग बचाने का काम कर रहे हैं. (फोटोः एपी)
बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में कई बच्चे मलबे के नीचे दबे हुए हैं. ओखमडित चिल्ड्रेन अस्पताल में मिसाइल के विस्फोट से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. यह कीव का सबसे बड़ा बच्चों का अस्पताल है. (फोटोः एपी)
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यह रूस का बड़ा मिसाइल अटैक है. जिसमें 36 लोग मारे गए हैं. 140 से ज्यादा जख्मी है. हालांकि रूस अस्पताल को निशाना बनाने से मना कर रहा है. (फोटोः एपी)
रूस का दावा है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस मिसाइल ही जाकर उनके अस्पताल में गिरी है. इसमें रूस का कोई हाथ नहीं है. जबकि यूक्रेन कह रहा है कि उन्हें अस्पताल से रूसी क्रूज मिसाइल के टुकड़े मिले हैं. (फोटोः एपी)
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि जैसा फिल्मों में दिखाते हैं, वैसा हुआ. मिसाइल के टकराते ही तेज रोशनी फैल गई. इसके बाद तेज धमाका. फिर धुआं-धुआं. इमारत की छत और कुछ मंजिले गिर पड़े. (फोटोः एपी)
अस्पताल का एक हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. दूसरे में आग लगी थी. अस्पताल का करीब 60 से 70 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो गया है. तत्काल बीमार बच्चों को अस्पताल से बाहर निकाला गया. (फोटोः एपी)
अब भी अस्पताल से मलबे को हटाया जा रहा है. कीव के मेयर ने बताया कि अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक डॉक्टर है. बचावकर्मियों को आशंका है कि मलबे में कई लोग और बच्चे दबे हो सकते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
ओखमडित अस्पताल कीव का बड़ा अस्पताल है. यहां पर कैंसर का इलाज होता है. साथ ही अंगों का ट्रांसप्लांटेशन भी किया जाता है. लेकिन मिसाइल हमले के बाद से लगातार इलाजरत बच्चों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
यूक्रेन की मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि अस्पताल के जिस हिस्से में मिसाइल गिरी है, वहां पर कम से कम 20 बच्चों का इलाज चल रहा था. मेयर ने कहा कि रूस अब सामूहिक नरसंहार की तरफ बढ़ रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
कीव के मेयर ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह से रूस अपनी मिसाइलों और कामीकेज ड्रोन्स के जरिए हमारे शांतिप्रिय शहर को बर्बाद कर रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
कीव के ही एक दूसरे मैटरनिटी अस्पताल पर भी मिसाइल हमला हुआ है. वहां भी इमारत का एक हिस्सा गिरा है. जिसकी वजह से सात लोगों की मौत हो गई. इस बीच जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए कहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
बच्चों के अस्पताल पर रूस ने Kh-101 क्रूज मिसाइल से हमला किया था. यह मिसाइल फाइटर जेट से दागी जाती है. इसकी रेंज 3500 किलोमीटर है. यह करीब 800 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है. (फोटोः रॉयटर्स)