Advertisement

डिफेंस न्यूज

F-15EX फाइटर जेट की ताकत दिखाकर भारत को अट्रैक्ट करने में लगा है अमेरिका... जानिए क्यों?

ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/10

अगस्त 2024 में एक मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज Tarang Shakti होने जा रहा है. इसमें अमेरिका भी भाग ले रहा है. अमेरिका अपने अत्याधुनिक फाइटर जेट F-15EX Strike Eagle को लेकर आ रहा है. उसकी ताकत, मारक क्षमता, स्पीड आदि से भारत को अट्रैक्ट करने की कोशिश करेगा. (सभी फोटोः बोईंग)

  • 2/10

स्ट्राइक ईगल फाइटर जेट एयर-टू-एयर कॉम्बैट और लंबी दूरी के सटीक हमले के लिए बेहतरीन फाइटर जेट है. यह सिर्फ फाइटर जेट नहीं है. बल्कि यह फाइटर बॉम्बर है. साथ ही इसकी स्पीड भी बेहद खतरनाक है. यह 3700 km/hr की गति से उड़ान भरता है. इसे बनाने वाले कंपनी बोईंग ने भारत को इसे खरीदने का ऑफर दिया है. 

  • 3/10

Advertisement
  • 4/10

ऑफर ये है कि कम कीमत में ज्यादा ताकतवर फाइटर जेट लीजिए. इसमें अपने हिसाब के हथियार लगाइए. हमारे हथियारों को लगाने की बाध्यता नहीं है. भारत मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट पर फोकस कर रहा है. राफेल और यूरोफाइटर टाइफून पहले ही प्रतियोगिता में हैं. अब अमेरिका भी कूद गया है.  

  • 5/10

भारत के भौगोलिक स्थितियों और जरूरतों के हिसाब से फाइटर जेट में तब्दीली भी की जा सकती है. जिस तरह की जरूरत भारत को होगी, हम वैसा बदलाव फाइटर जेट में कर देंगे. 

  • 6/10

ये बदलाव एवियोनिक्स, सेंसर्स या कम्यूनिकेशन सिस्टम में कर सकते हैं. साथ ही हथियार लगाने वाले हार्डप्वाइंट्स को भी भारतीय हथियारों के हिसाब से बदला या नया किया जा सकता है. 

Advertisement
  • 7/10

बोईंग ने इस फाइटर जेट की स्पीड को बढ़ाया है. पहले यह 3000 km/hr की अधिकतम गति से उड़ान भरताथा. अब यह बढ़कर 3704 km/hr हो चुकी है. इस जेट को एक या दो पायलट मिलकर उड़ाते हैं. 63.9 फीट लंबे जेट का विंगस्पैन 42.9 फीट है. 18.6 फीट ऊंचे इस विमान का खाली वजन करीब 15,694 kg रहता है. 

  • 8/10

अधिकतम टेकऑफ वजन यानी हथियारों से लैस होकर उड़ान भरते समय इसका वजन करीब 36,741 kg है. इसमें जनरल इलेक्ट्रिक के दो इंजन लगे हैं, जो इसे 131 किलोन्यूटन की ताकत देते हैं. F-15EX की कॉम्बैट रेंज 1272 km है. अगर फेरी रेंज की बात करें तो यह तीन एक्सटर्नल फ्यूल टैंक्स के साथ 3900 km तक उड़ान भर सकता है. यह अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 

  • 9/10

यह 50 हजार फीट प्रति मिनट की गति से सीधी उड़ान भर सकता है. इसमें फिलहाल 20 मिलिमीटर की एक कैनन लगी है, जो प्रति मिनट 500 गोलियां दागती है. इसके अलावा इसमें 23 हार्डप्वाइंट्स हैं.  ये हार्डप्वाइंट्स विंग्स पाइलॉन के नीचे, फ्यूसलेज पाइलॉन, बॉम्ब रैक्स के नीचे रहते हैं. इस जेट में आप 12 मिसाइलें लगा सकते हैं. यानी हवा से हवा में मार करने वाली तीन तरह की मिसाइलें. 

Advertisement
  • 10/10

इसके अलावा हवा से सतह में मार करने वाली तीन मिसाइलें और दो तरह के बम लगाने की सुविधाओं से लैस है. इसमें रेथियॉन का AESA राडार लगा है. टारगेटिंग पॉड्स हैं. काउंटरमेजर सिस्टम लगाए गए हैं.  
 

Advertisement
Advertisement