Advertisement

डिफेंस न्यूज

Vayushakti 2024: रुद्र हेलिकॉप्टर्स ने PAK सीमा के पास दिखाई अपनी फायरपावर, देखिए Photos

aajtak.in
  • जोधपुर,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • 1/7

भारत के पहले स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर यानी रुद्र (Rudra) में नई जेनरेशन के रॉकेट्स और टरेट एम्यूनिशन लगे हैं. भारतीय सेना के स्पीयरकॉर्प्स के पास इनकी बड़ी फ्लीट है. यह हेलिकॉप्टर मैदानी, जंगली इलाकों में तो हमला कर ही सकता है. इसकी खासियत है हिमालय के पहाड़ों पर भी शानदार प्रदर्शन करता है.   

  • 2/7

देश के पहले स्वदेशी हेलिकॉप्टर रुद्र ने जोधपुर में वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास से पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना के स्पीयर कॉर्प्स ने इस हेलिकॉप्टर में लगे नए जेनरेशन के हथियारों का परीक्षण किया था. 

  • 3/7

भारतीय सेना के पास 75 और वायुसेना के पास 16 रुद्र हेलिकॉप्टर हैं. यह एक हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है. इसे दो पायलट उड़ाते हैं. 12 जवान बैठ सकते हैं. 52.1 फीट लंबा, 10.4 फीट चौड़ा और 16.4 फीट ऊंचा रुद्र 280 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति से उड़ सकता है. 

Advertisement
  • 4/7

इसकी उड़ान रेंज 590 किमी. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 20 मिमी की एक एम621 कैनन, 4 मिस्ट्रल रॉकेट्स, 48 FZ275 LGR मिसाइल, 8 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं. असल में यह ALH यानी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर है. 

  • 5/7

रुद्र हेलिकॉप्टर के दो वैरिएंट हैं. मार्क-3 और मार्क 4. रुद्र के मार्क-3 वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, काउंटरमेंजर्स, सेंसर्स और टारगेटिंग सिस्टम इंस्टॉल किए गए थे. लेकिन इसमें हथियार नहीं है. यानी यह सिर्फ निगरानी, जासूसी करने के लिए है. ऊंचाई वाले इलाको में सेना की जरुरत के मुताबिक दुश्मनों और उनके हथियारों खोजबीन करने के लिए. 

  • 6/7

मार्क-4 वैरिएंट में फ्रेंच नेक्स्टर 20 मिलिमीटर की टरेट गन, 70 मिलिमीटर की बेल्जियन रॉकेट्स, हवा से हवा और हवा से  जमीन पर हमला करने वाली MBDA मिसाइलें और हेलिना एंटी-टैंक मिसाइल लगाई गई हैं. यह क्लोज एयर सपोर्ट और ऊंचाई वाले इलाकों पर स्ट्राइक करने के लिए तैयार किया गया है.   

Advertisement
  • 7/7

इस कैटेगरी में चार हेलिकॉप्टर आते हैं. ये हैं- रुद्र, ध्रुव, लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर और प्रचंड. इसमें प्रचंड पूरी तरह से हमलावर हेलिकॉप्टर है. जबकि रुद्र और ध्रुव का इस्तेमाल युद्ध और बचावकार्यों में भी कर सकते हैं. लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का मतलब है सिर्फ जवान या सामान ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाला हेलिकॉप्टर. 

Advertisement
Advertisement