Advertisement

डिफेंस न्यूज

यूक्रेन ने बना ली दुनिया की पहली स्टेल्थ सबमरीन, रूस के लिए टेंशन, फुल स्पीड में 180 डिग्री घूमने की ताकत...

aajtak.in
  • कीव,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • 1/9

रूस और यूक्रेन जंग में समीकरण बदलने वाला है. यूक्रेन ने दुनिया का पहला स्टेल्थ सबमरीन बना लिया है. इसका नाम है क्रोनोस (Kronos). इसे बनाने वाली कंपनी हाईलैंड सिस्टम्स का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात में है. (सभी फोटोः हाईलैंड सिस्टम्स)
 

  • 2/9

क्रोनोस सबमरीन किसी एलियन शिप की तरह दिखती है. इसके बारे में पिछली बार नेवल डिफेंस एंड मैरीटाइम सिक्योरिटी एग्जीबिशन (NAVDEX) में खुलासा हुआ था. 

  • 3/9

हाईलैंड सिस्टम्स के फाउंडर और इस सबमरीन के चीफ डिजाइन एलेक्डेंजर कुज्नेत्सोव ने कहा कि यह दो काम के लिए बनाई गई थी. पहला पानी के अंदर किसी भी तरह की रिपेयरिंग और दूसरा सुपर रिच लग्जरी ट्रैवल. 
 

Advertisement
  • 4/9

बाद में रूस के घुसपैठ के बाद कंपनी ने इसे स्टेल्थ सबमरीन में बदल दिया ताकि यूक्रेन की सेना इसका इस्तेमाल रूस के खिलाफ कर सके. इस पनडुब्बी का हल स्टील का है. जिसके चारों तरफ कंपोजिट मटेरियल लगा है, जो इसे राडार से छिपाता है. 

  • 5/9

इसमें दस यात्री बैठ सकते हैं. पानी के अंदर यह 3 हजार किलोग्राम वजन उठा सकती है. सतह पर 10 हजार किलोग्राम. क्रोनोस की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है. लेकिन ये आमतौर पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ही चलेगी. 

  • 6/9

यह पानी के अंदर अधिकतम 250 मीटर की गहराई तक जा सकती है. वैसे यह 100 मीटर की गहराई में काम करती है. यह डीजल और बैटरी पर चलती है. सिर्फ बैटरी के सहारे 18 घंटे पानी के अंदर रह सकती है.

Advertisement
  • 7/9

इसमें लगा जेनरेटर 36 घंटे ऊर्जा देता है. डीजल जेनरेटर और बैटरी की ऊर्जा से यह 54 घंटे तक पानी के अंदर रह सकती है. इसकी अधिकतम रेंज 1000 किलोमीटर है. यह अपनी फुल स्पीड में 180 डिग्री घुमने की ताकत रखती है. ये क्षमता किसी और पनडुब्बी में नहीं है. 

  • 8/9

क्रोनोस का आकार मांटा रे मछली की तरह है. जो इसे पारंपरिक सिगार के आकार की पनडुब्बियों से ज्यादा स्टेल्थ बनाता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक इंजन और सोनार-सोखने वाली कोटिंग इसे छिपकर वार करने या जासूसी करने की ताकत देते हैं. 

  • 9/9

यह टॉरपीडो लॉन्च कर सकती है. साथ ही दुश्मन के जहाज या पनडुब्बी के बगल से बिना पता चले निकल सकती है. साथ ही दुश्मन की टारपीडो या मिसाइल से बचने के लिए यह एकदम से दिशा बदल सकती है, ताकि दुश्मन के हथियार फेल हो जाएं. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement