Advertisement

श्रीलंका के बंदरगाह पर पहुंची भारतीय पनडुब्बी INS Karanj, उससे पहले चीन के जासूसी जहाज को भगाया, जानिए इस पनडुब्बी की ताकत

श्रीलंका ने चीन के जासूसी जहाज को अपने बंदरगाह से भगा दिया है. इसके बाद उसने भारतीय नौसेना के पनडुब्बी INS Karanj का स्वागत किया. फिलहाल यह शानदार, धारदार और खतरनाक पनडुब्बी कोलंबो बंदरगाह के पास डॉक की गई है. जबकि, चीन का जासूसी जहाज मालदीव नहीं पहुंच पाया है, जहां उसे जाना था.

कोलंबो बंदरगाह पर खड़ी INS Karanj पनडुब्बी. (सभी फोटोः PTI) कोलंबो बंदरगाह पर खड़ी INS Karanj पनडुब्बी. (सभी फोटोः PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

चीन ने अपना जासूसी जहाज भेजा कि वो मालदीव जाकर तैनात हो सके. एक बार उसे भारतीय नौसेना के दबाव में वापस जाना पड़ा. दोबारा श्रीलंका में वह डॉक हुआ. लेकिन अपने स्वतंत्रता दिवस से पहले श्रीलंका ने उसे भी भगा दिया. इसके बाद राजधानी कोलंबो के बंदरगाह पर भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस करंज का स्वागत किया गया. 

आशंका है कि चीन का जासूसी जहाज जियांग यांग होंग 3 (Xiang Yang Hong 3) मालदीव्स की राजधानी माले में 8 फरवरी 2024 तक पहुंचेगा. उससे पहले चीन के नजदीकी संबंध रखने वाले श्रीलंका के बंदरगाह पर भारतीय नौसेना ने अपनी खतरनाक पनडुब्बी तैनात कर दी है. आईएनएस करंज एक डीजल इलेक्ट्रिक कलवारी क्लास अटैक सबमरीन है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस को उम्मीद... भारत खरीदेगा उसका लेटेस्ट स्टेल्थ फाइटर जेट Su-75... क्या ये PAK को मिले चीनी जेट J-31 को दे पाएगा टक्कर?

यह कलवारी क्लास की पहली पनडुब्बी है जो नौसेना में तैनात की गई थी. 2021 से अब तक देश की सेवा में लगी है. 1615 टन के डिस्प्लेसमेंट वाली इस पनडुब्बी की लंबाई 221 फीट है. बीम 20 फीट है. जबकि ऊंचाई 40 फीट है. इसमें चार डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन लगे हैं जो इसे सतह पर 20 km/hr और पानी के अंदर 37 km/hr की गति देते हैं. 

यह अगर 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चले तो अधिकतम 12 हजार किलोमीटर तक चल सकती है. अधिकतम 1150 फीट की गहराई तक जा सकती है. यह पानी के अंदर 50 दिनों तक रहने की क्षमता रखती है. इसमें 8 अधिकारी और 35 नौसैनिक तैनात हो सकते हैं. इसमें एंटी-टॉरपीडो काउंटरमेजर सिस्टम्स लगे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की 9 मिसाइलें तैयार थीं, इमरान के कॉल पर कॉल आ रहे थे... कहानी उस रात की जब PAK की कैद में थे अभिनंदन

इसके अलावा 21 इंच के 6 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. जिसमें से 18 टॉरपीडो निकल सकते हैं. इसके अलावा इसमें SM.39 एक्सोसेट एंटी-शिप मिसाइलें तैनात हैं. इसके अलावा अगर टॉरपीडो हटा दिए जाएं तो यह 30 समुद्री बारूदी सुरंगें बिछा सकता है.  इसका नाम नौसेना की पुरानी करंज पर रखा गया था. जिसने 1969 से 2003 तक नौसेना में सेवा की थी. करंज असल में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मौजूद एक द्वीप का नाम है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement