Advertisement

Sig Sauer M400 Elite... जानिए उस असॉल्ट राइफल के बारे में जो CM योगी के हाथ में है

इस तस्वीर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौन सी असॉल्ट राइफल उठाए हुए हैं? क्या आप ये जानते हैं? योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित Know Your Army Festival में पहुंचे. कई हथियारों, टैंक और मिसाइलों के बारे में जानकारी हासिल की. आइए जानते हैं उन्होंने कौन से हथियार देखे और उनकी खासियत क्या है?

लखनऊ में CM योगी ने सिग सॉर एम400 असॉल्ट राइफल की एलीट वर्जन को उठाकर निशाना लगाया. (फोटोः ट्विटर/योगी आदित्यनाथ) लखनऊ में CM योगी ने सिग सॉर एम400 असॉल्ट राइफल की एलीट वर्जन को उठाकर निशाना लगाया. (फोटोः ट्विटर/योगी आदित्यनाथ)
aajtak.in
  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में आयोजित Know Your Army Festival कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने वहां पर कई हथियार देखे. उनकी खासियतों के बारे में जाना. यहां तकि उस कार्यक्रम को लेकर कई ट्वीट भी किए. आइए जानते हैं इन हथियारों की खासियत... 

हाथ में है खतरनाक Sig Sauer M400 Elite Romeo 5 असॉल्ट राइफल

Advertisement

यह जर्मनी और अमेरिका में बनने वाली सेमी-ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल है. इसके छह वैरिएंट हैं. योगी आदित्यनाथ के हाथ में एलीट वैरिएंट है. यह क्लोज्ड बोल्ट और डायरेक्ट इंपींजमेंट गैस सिस्टम पर काम करती है. यह राइफल करीब 3.4 किलोग्राम की होती है.

इसकी नली की लंबाई 9 से लेकर 20 इंच तक होती है. वह वैरिएंट्स पर निर्भर करता है. इसमें 5.56x45mm Nato, .223 Remington और .300 AAC Blackout गोलियां लगती हैं. इसमें STANAG मैगजीन लगती है. इसकी रेंज 100 मीटर से लेकर 600 मीटर तक हो सकती है. वह वैरिएंट के ऊपर निर्भर करता है. 

के9-वज्र टी पर भी खड़े होकर देखा, कितनी ताकतवर है ये तोप

155 मिलीमीटर की सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है के9-वज्र टी. ऐसे 100 तोप भारतीय सेना में तैनात हैं. इसके अलावा 200 तोप और आ सकते हैं. असल में इसे दक्षिण कोरिया बनाता है. लेकिन भारत में इसे देश की परिस्थितियों के हिसाब से बदल दिया गया. यह काम स्वदेशी कंपनी ही कर रही है. 

Advertisement

इसके गोले की रेंज 18 से 54 किलोमीटर तक है. मतलब इतनी दूर बैठा दुश्मन बच नहीं सकता. इसका उपयोग अभी चीन के साथ हुए संघर्ष के दौरान भी किया गया था. इसमें 48 राउंड गोले स्टोर होते हैं. ऑपरेशनल रेंज 360 किलोमीटर और अधिकतम कति 67 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

आकाश मिसाइल सिस्टम के बारे में भी पूरी जानकारी ली

देश में इसके 3 वैरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश एमके- इसकी रेंज 30KM है. दूसरा आकाश एमके-2 - रेंज 40KM है. तीसरा आकाश-एनजी - रेंज 80KM है. आकाश-एनजी 20 km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर सकती है. सबसे ज्यादा खतरनाक इसकी गति है. ये दुश्मन को बचने की तैयारी का मौका नहीं देता.

इसकी गति 2.5 मैक यानी 3087 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यानी एक सेंकेंड में करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करता है. आकाश-एनजी यानी आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था. आकाश-एनजी जमीन से हवा में मार करना वाली मिसाइल है. इसे भारतीय वायुसेना के लिए बनाया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement