Advertisement

एडमिशन

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका और कक्षा-1 एडमिशन के आवेदन शुरू, जानें नियम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • 1/9

KVS Admission 2025 Process and Rules: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जो पेरेंट्स अपने बच्चों का दाखिला बालवाटिका 1 या 3 या कक्षा 1 में करना चाहते हैं, वे 7 मार्च 2025 से आवेदन कर सकते हैं. माता-पिता और अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

  • 2/9

21 मार्च तक चलेंगे केवीएस एडमिशन 2025
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 को लेकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पेरेंट्स केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. बालवाटिका 1 और 3 तथा कक्षा 1 दोनों के लिए रजिट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से 21 मार्च तक चलेगी. 

  • 3/9

KVS एडमिशन के नियम
कक्षा-1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए. सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी. सीटों का आरक्षण केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के अनुसार होगा और बालवाटिका-1, 2 और 3 के लिए आयु 31.03.2025 तक क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होगी.

Advertisement
  • 4/9

How to apply KVS Admission 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'KVS Admission 2025 notice' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3:एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को बालवाटिका 1 और 3 और कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक दिए गए हैं (संबंधित लिंक पर क्लिक करें)
स्टेप 4: नए पेज पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा कर दें.
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.

  • 5/9

KVS Class 1 में एडमिशन के लिए यहां क्लिक करें-

KVS बालवाटिका 1 और 3 में एडमिशन के लिए यहां क्लिक करें-

  • 6/9

KVS एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क
RTE अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25% कोटा के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. एक बार जब बच्चे RTE अधिनियम के तहत कक्षा-1 में प्रवेश ले लेते हैं, तो वे कक्षा आठ तक छूट और रियायतें प्राप्त करते रहेंगे. अधिक संबंधित जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Advertisement
  • 7/9

25-26 मार्च को जारी होगी KVS की पहली सेलेक्शन लिस्ट
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया के बाद केवीएस तीन प्रोविजनल सेलेक्शन और वेटिंग लिस्ट जारी करेगा. क्लास-1 एडमिशन के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 25 मार्च को और बालवाटिका के लिए 26 मार्च 2025 को घोषित की जाएगी. इसके बाद सीट खाली रही तो दूसरी लिस्ट 2 अप्रैल 2025 और तीसरी लिस्ट 7 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी.

  • 8/9

केवीएस एडमिशन प्रक्रिया का दूसरा राउंड
शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) के आधार पर बालवाटिका-1 व 3 और कक्षा-1 के लिए एडमिशन का दूसरा राउंड का नोटिफिकेशन (अगर आवेदन प्राप्त न हुए तो) 7 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. यह प्रक्रिया ऑफलाइन होगी जिसके आवेदन 8 अप्रैल से 14 अप्रलै 2025 तक चलेंगे. प्रोविजनल लिस्ट 23 से 24 अप्रैल 2025 तक डिस्प्ले की जाएगी और एडमिशन चलेंगे.

  • 9/9

बालवाटिका-2 और कक्षा 2 समेत अन्य कक्षाओं में एडमिशन
वहीं बालवाटिका-2 और कक्षा 2 समेत अन्य कक्षाओं (कक्षा-11 को छोड़कर) में एडमिशन के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया 02 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी. माता-पिता और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement