Advertisement

Board Exams: साइंस की तैयारी में काम आएंगे ये 5 टिप्स

जल्‍द बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने वाले हैं. परीक्षा को लेकर छात्रों में टेंशन भी बढ़ती जा रही है. जानें, साइंस विषय की तैयारी आप कैसे अच्छे से कर सकते हैं.

साइंस की तैयारी में काम आएंगे ये 5 टिप्स साइंस की तैयारी में काम आएंगे ये 5 टिप्स
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

परीक्षा का समय आ गया है. CBSE, ISC, ICSE और बहुत से स्टेट बोर्ड्स ने परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षा शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और जैसे-जैसे समय करीब आने लगता है, छात्रों पर दबाव भी बढ़ता जाता है. ऐसे में छात्रों को विज्ञान विषय की किस तरह से तैयारी करनी चाहिए, यह बता रही हैं जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की रुपाली सैनी:

Advertisement

Board Exams: नहीं लगता पढ़ने में मन, तो कुछ ऐसा करें

1. प्लान करें: पढ़ने के समय के लिए टाइम टेबल बनाएं. वो समय चुने, जिस समय आपको लगता है कि आप अच्छे से पढ़ सकते हैं. पढ़ने के समय अपना ध्यान इधर-उधर भटकने ना दें.
2. कॉन्सेप्ट को समझें: विज्ञान के विषयों का कॉन्सेप्ट समझना बहुत जरूरी होता है. छात्र बिना समझे रट्टा मारने की कोशिश करते हैं. लेकिन यदि आपको अच्छे नंबर लाने हैं तो अपनी यह आदत बदल दें.

परीक्षा में चाहिए 99% अंक, तो सेना से सीखें डटे रहना...

3. अंत के लिए ना छोड़ें: विज्ञान के विषयों को रोजाना समय देना चाहिए. इसलिए इन विषयों को अंत में पढ़ने के लिए ना छोड़ें. ऐसा करने से अंतिम समय में दबाव बढ़ सकता है.
4. सेंपल पेपर की मदद लें: पिछले साल के प्रश्न पत्र के अलावा सेंप पेपर्स की भी मदद लें. इससे आपको परीक्षा के फॉर्मेट के बारे में पता चलेगा.
5. रिवाइज करें: परीक्षा से ठीक पहले कुछ नया मत पढ़ें. इससे आप कंफ्यूज हो सकते हैं. नोट्स और फॉर्मूला को समय-समय पर दोहराते रहें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement