Advertisement

IBPS PO Mains Admit Card 2023: 3000 से ज्यादा भर्ती के लिए जारी हुआ आईबीपीएस मेन्स एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

IBPS PO Mains Admit Card 2023: आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 05 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट 18 अक्टूबर को जारी किया गया था और स्कोकार्ड 26 अक्टूबर को जारी किया गया है. उम्मीदवार, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS PO Mains Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड IBPS PO Mains Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

IBPS PO Mains Admit Card 2023 Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) मुख्य परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट Ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 05 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट 18 अक्टूबर को जारी किया गया था और स्कोकार्ड 26 अक्टूबर को जारी किया गया है. प्रीलिम्स स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक भी 05 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन एग्जाम (IBPS PO/MT Mains 2023) देना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

IBPS PO Mains Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'IBPS PO Mains Admit Card 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आईबीपीएस पीओ/एमटी मेन्स का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

आईबीपीएस पीओ/एमटी ऑनलाइन मुख्य परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 225 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे 30 मिनट है. ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों के गलत उत्तरों के अंक के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर एक तिहाई (.25) अंक काटे जाएंगे. बता दें यह भर्ती अभियान भाग लेने वाले बैंकों में कुल 3049 प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्तियों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement