Advertisement

बनना है 'सुल्तान' तो 'दंगल' से ये सीखो...

दंगल ने बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. आपने दंगल देखी हो या नहीं, इन फिल्‍म के इन डायलॉग्‍स से आप भी प्रेरणा ले सकते हैं...

दंगल  दंगल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

इस समय दंगल हर किसी की जुबां पर है. कुछ तो इस फिल्‍म में खास होगा, जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं. आप भी जानें कुछ खास बातें दंगल की...

'मेडलिस्‍ट पेड़ पर नहीं उगते, उन्‍हें बनाना पड़ता है'
कोई भी फील्‍ड हो उसमें मेहनत करनी ही पड़ती है. सफलता तभी मिलती है जब आप किसी काम में जी जान लगा देते हैं. आप कोई भी काम करें, उसमें रातोंरात सफल नहीं हो सकते. उसके लिए लंबे समय तक की मेहनत जरूरी है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'दंगल' की बंपर ओपनिंग

'एक बात हमेशा याद रखना, बेटा अगर सिल्‍वर जीती तो आज नहीं तो कल ताने लोग भूल जावेंगे... गोल्‍ड जीती तो मिसाल बन जावेगी'
बस यही एप्रोच आपको भी रखनी होगी. कोई भी काम करें, उसमें सर्वोत्‍तम पाना आपका लक्ष्‍य होना चाहिए और फिर मेहनत भी उसी के अनुसार ही करें. अगर लक्ष्‍य साफ होगा तो सफलता भी जल्‍द मिलेगी.

Exclusive: भारत में लड़कियों का 'दंगल' हमने शुरू किया: गीता फोगाट

'हर वो चीज जो तुम्‍हारा पहलवानी से ध्‍यान हटावेगी मैं उन्‍हें हटा दूंगा'
जो भी चीज आपको आपके लक्ष्‍य तक पहुंचने में रोड़ा लगे उसे खुद से दूर कर देने में ही भलाई होती है. चूंकि आपको पता होता है कि किस चीज से आपका ध्‍यान भटकता है इसलिए उस चीज से दूरी बनाना आपके ही हाथ में होता है. डेडिकेशन हर फील्‍ड के लिए आवश्‍यक है.

Advertisement

इन 5 बातों से जानें क्यों देखें आमिर की फिल्म 'दंगल'

'दंगल लड़ने से पहले डर से लड़ना पडता है'
डर के आगे ही जीत होती है. ये बात तो आपने कई बार सुनी होगी पर अब इसे सच किर दिखाने का समय आ गया है. इसलिए आपको अपने सभी तरह के भय को पीछे छोड़कर ही आगे बढ़ना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement