Advertisement

Exclusive: भारत में लड़कियों का 'दंगल' हमने शुरू किया: गीता फोगाट

आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' की टीम के साथ आज तक के स्टूडियो पहुंचे. फिल्म के सभी कलाकारों ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' की टीम के साथ आज तक के स्टूडियो पहुंचे. आमिर के साथ रेसलर महावीर फोगाट, गीता फोगाट, बबिता फोगाट, डायरेक्टर नीतेश तिवारी, साक्षी तंवर, फिल्म में गीता और बबिता के बचपन का किरदार निभाने वालीं जायरा और सुहानी पहुंची. सबने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया.

और ये 'दंगल' के 100 करोड़ पार

गीता फोगाट का मानना है कि फिल्म के सारे एक्टर्स ने बहुत कड़ी मेहनत की है. सबसे ज्यादा मेहनत तो लड़कियों ने की है. रोल के लिए उन्होंने अपने बाल भी छोटे करा लिए. बाल कटवाकर उन्होंने बहुत बड़ा बलिदान किया है. उनकी रेसलिंग तो कमाल की है. सबसे ज्यादा जायरा को धूल-मिट्टी में रेसलिंग करनी थी और उन्होंनो लड़कों को जो उठा-उठा कर मारा है, मैं तो उनकी फैन ही हो गई.

Advertisement

पाक में 'दंगल' रिलीज होगी या नहीं, फैसला नवाज शरीफ के हाथ
आमिर ने गीता और बबिता से पूछा कि फिल्म में महावीर फोगाट अपनी दोनों बेटियों से जितनी मेहनत करवाते हुए दिख रहे हैं क्या असल जिंदगी में आपके पापा आपसे इतनी मेहनत करवाते थे. इस पर गीता ने कहा, 'इससे कई गुना ज्यादा मेहनत हमसे करवाते थे.' बबिता ने कहा, 'शुरू में हम ट्रेनिंग से भागते थे. हमें ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. उस समय पापा कहते थे, तुमलोग मुझे अभी अपना दुश्मन मानते होगे लेकिन आगे चलकर यही तुम्होरे काम आएगा. पापा का मूल मंत्र था, दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत, पक्का इरादा.'

गीता कहती हैं, 'भारत में लड़कियों का दंगल हमने ही शुरू किया था. पहले सिर्फ लड़कियों में ही रेसलिंग होती थी लेकिन हमने लड़कों के साथ पहलवानी करना भी शुरू किया.'

Advertisement

डायरेक्टर नीतेश तीवारी ने कहा कि दो साल जो हमने मेहनत की वो रंग ला रही है. लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. मेरे लिए इससे बढ़ कर और कुछ नहीं है. नीतेश ने कहा महावीर फोगाट ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझसे एक बात कही थी जो मेरे दिल को छू गई. उन्होंने कहा कि गीता और बबिता सुबह 4 बजे ट्रेनिंग के लिए उठते थे ये तो सब जानते हैं लेकिन उनकी मां 3 बजे उठकर उनके लिए खाना बनाती थी ये बहुत कम लोग ही जानते हैं.

आमिर ने कहा कि महावीर फोगाट के रोल के लिए मैंने काफी समय उनके साथ बिताया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खान को 'दंगल' बहुत पसंद आई है और उन्होंने मैसेज कर के मुझे बधाई दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement