Advertisement

अगर टेलीविजन में बनाना चाहते हैं करियर...

क्या आपको भी टेलीविजन और मीडिया की चकौचौंध और चैलेंजिग लाइफ से प्यार है? क्या आप भी इसमें अपना करियर देखते हैं? तो यह सुझाव आपकी मदद कर सकता है...

TV Courses TV Courses
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

हमारे समाज और घर-परिवार में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे टेलीविजन की वर्किंग स्टाइल और किरदार पसंद न आते हों लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने पसंदीदा टेलीविजन को करियर के तौर पर भी चुन सकते हैं.
मीडिया और टेलीविजन के बढ़ते प्रभाव के बीच आपके पास ऐसे कई मौके हैं कि आप इसमें करियर बना कर मोटी कमाई कर सकते हैं.
इसके मद्देनजर आज मास कम्यूनिकेशन इन टीवी जर्नलिज्म में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जैसे कोर्सेस शुरू हुए हैं. ऐसे कोर्सेस आप कई बहुप्रतिष्ठित संस्थानों व विश्वविद्यालयों से कर सकते हैं. साथ ही दिल्ली के भारतीय विद्या भवन जैसे संस्थान भी कई डिप्लोमा कोर्स चलाते हैं.

इन कोर्सेस को करने से आप टेक्निकली दूसरे सामान्य उम्मीदवारों से आगे चले जाते हैं. यहां हम आपके लिए उन तमाम कोर्सेस के नाम सुझा रहे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिप्लोमा

वीडियो कैमरा व लाइटिंग में डिप्लोमा

वीडियो एडिटिंग व साउंड रिकॉर्डिंग में डिप्लोमा

प्रोफेशनल फोटोग्राफी में डिप्लोमा

एनिमेशन फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा 2D, 3D, & VFX

IT और वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा

DTP और ग्राफिक्स में डिप्लोमा

गौरतलब है कि यहां से डिप्लोमा हासिल करना बाजार और तमाम संस्थानों की तुलना में सस्ता भी है और सहूलियत भी है.

विशेष जानकारी के लिए लिंक, www.bvbfts.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement