Advertisement

मशहूर फ्रांसीसी फिलॉसफर वॉल्टेयर से सीखें जिंदगी का फलसफा...

वॉल्टेयर को पूरी दुनिया उनकी बेबाकी और खरा बोलने की वजह से याद करती है. वे 21 नवंबर 1694 से 30 मई 1778 के बीच हमारी दुनिया में रहे. उनके उद्धरण से सीखें सफल जिंदगी जीने के गुर...

Voltaire Voltaire
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

मनुष्य की उत्पत्ति और विकास के साथ-साथ धर्म और उसको निर्धारित करने वाली संस्थाओं का भी विकास हुआ. इसके साथ ही राज्य नामक संस्था का उदय और विकास भी हुआ. जैसे-जैसे हमारी जिंदगी में राज्य और धार्मिक सत्ताओं जैसे मंदिर, मस्जिद और चर्च का दखल बढ़ने लगा. वैसे-वैसे ही समाज में इनका मुखर विरोध भी हुआ. इन स्थापित होने वाली सत्ताओं में से वॉल्टेयर का नाम अव्वल है. वे अपने पूरी जिंदगी अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रहे और खतरे मोल लेते रहे. उनके द्वारा कही गई बातें आज भी पूरी दुनिया को रास्ता दिखा रही हैं.

Advertisement

वे फिलॉसफर होने के साथ-साथ कवि, साहित्यकार और इतिहासकार भी थे. वे हमेशा ही इस बात के पक्षधर थे कि लोग अपना धर्म चुन सकें, लोगों के पास अपनी बात रखने का अधिकार हो और चर्च जैसी संस्था राज्य के क्रियान्यवन में बेवजह दखलंदाजी न करे. वे 21 नवंबर 1694 से 30 मई 1778 के बीच हमारी दुनिया में रहे. उनकी कही गई बातें बीते दिनों में जितनी मौजू लगती थीं आज और भी जरूरी लगती हैं...

1. सरकार के गलत होने पर सही होना खतरनाक है.

2. कोई मनुष्य तभी आजाद हो सकता है जब वह चाहे.

3. मूर्खों को ऐसी बेड़ियों से आजाद करा पाना मुश्किल है जिनकी वो इज्जत करते हों.

4. हो सकता है कि मैं आपकी बातों से असहमत रहूं, मगर मैं अपनी मौत तक आपकी इस असहमति का सम्मान करूंगा.

Advertisement

5. किसी भी व्यक्ति को उसके सवालों से पहचानें न कि उसके उत्तरों से.

6. मैं जितना पढ़ता हूं, उतना ही हासिल करता हूं और इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं कि मैं कुछ नहीं जानता.

7. मैं नहीं जानता कि मैं कहां जा रहा हूं, लेकिन मैं सफर में हूं.

8. हर शख्स इस बात का दोषी है कि उसने सबकुछ अच्छा नहीं किया.

9. शब्दों का सबसे खूबसूरत इस्तेमाल यह है कि इससे हम अपने विचारों को छिपा सकते हैं.

10. पुरुष हमेशा पागल ही होंगे औज जो सोचते हैं कि उन्हें ठीक कर देंगे वे सबसे बड़े पागल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement