Advertisement

Civil Service Exam में ना हो टेंशन, बचा है 1 महीना शुरू करें Revision

18 जून को होने वाले Civil Services का एग्जाम देने जा रहे हैं तो इन टिप्स की मदद से कुछ ऐसे करें तैयारी..

STUDENT STUDENT
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

Union Public Service Commission (UPSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक (Civil Services Exam) परीक्षा 18 जून को होगी. जो स्टूडेंट्स ये परीक्षा दे रहे हैं, उनके पास सिर्फ 1 महीना ही बचा है.

जाहिर सी बात है कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा देने वाले हैं उनकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है लेकिन जानें बचे 1 महीने में एग्जाम की तैयारी करते वक्त किन-किन बातों का रखें ध्यान...

Advertisement

JEE ADVANCED 2017 में रह गए हैं बस कुछ ही दिन, बचे हुए दिनों में ऐसे करें तैयारी

वक्त की कीमत
अंग्रेजी की कहावत है 'Nothing is worth more than this day'. आप समय की कीमत समझें. अब ये सोचने का वक्त नहीं है कि अभी पूरा एक महीना बाकी है.

प्लानिंग करें
साल भर जितनी एग्जाम की जितनी तैयारी कर चुके हैं अब उसकी प्लानिंग करें. आज से और अभी से टाइमटेबल तैयार कर लें कि क्या किस सब्जेक्ट को कितना समय देना है.

किसी भी एग्‍जाम में चाहिए 99% मार्क्स, तो ऐसे करें तैयारी

जनरल स्टडीज पर खास ध्यान
समय कम है लेकिन जनरल स्टडीज पर खास ध्यान दें.

समझे क्वेश्‍चन की वैराइटी
अब जब आप सिविल सर्विस का कोई भी क्वेशन करने बैठे तो उस क्वेशन की वैराइटी समझ लें. साथ ही समय नोट करें कि आपको उस क्वेशन को सोल्व करने में कितना समय लग रहा है.

Advertisement

 DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कोई नया टॉपिक ना लें
अगर कोई टॉपिक पढ़ना बाकी रह गया है तो उस ज्यादा समय ना दे. क्योंकि अब जो समय है वह न्यू टॉपिक पढ़ने का नहीं बल्कि रिवीजन करने का है.

फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान
एग्जाम पर फोकस जरूरी है लेकिन सारा दिन खूद को पढ़ाई में उलझाना ठीक नहीं. इसलिए समय निकाल कर फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement