Advertisement

बॉस से जरूर करें ये बातें, अप्रेजल में आती है काम

अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपको अपना काम आने के साथ ही कुछ और बातों के बारे में भी पता होना चाहिए. इसमें बॉस और जूनियर के साथ व्यवहार, ऑफिस में आपका व्यवहार और ऑफिस माहौल की कुछ बातें शामिल है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपको अपना काम आने के साथ ही कुछ और बातों के बारे में भी पता होना चाहिए. इसमें बॉस और जूनियर के साथ व्यवहार, ऑफिस में आपका व्यवहार और ऑफिस माहौल की कुछ बातें शामिल है. आज हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जो कि आपको अपने बॉस के साथ करनी चाहिए.

Advertisement

संस्थान के लाभ की बात करें- आप हमेशा बॉस के पास अपनी दिक्कत लेकर ही जाते हैं. लेकिन आपको कभी कभी संस्थान के लाभ के लिए कुछ आइडिया डिस्कस करना चाहिए. साथ ही बॉस से उस बारे में डिस्कस करना चाहिए, जो संस्थान के लिए नुकसान दायक हो सकता है.

YouTube पर ऐसे हिट होगा वीडियो, अपनाएं ये तरीका

प्लान की बात करें- बॉस से समय समय पर अपना प्लान बताएं कि आप अगले महीने, या अगले साल क्या क्या करने वाले हैं. इससे बॉस की नजर आपके लिए विश्वास बढ़ता है. खास बात ये है कि इसके बाद आपको वो प्लान पूरा करना भी होगा.

समस्याओं के बारे में बात करें- जब भी आप नौकरी करते हैं तो अपने बॉस से कार्य क्षेत्र पर होने वाली दिक्कतों के बारे में बात करें. साथ ही इसमें अपनी टीम या जूनियर की दिक्कतों को भी डिस्कस करें.

Advertisement

5 वर्षों में रिटेल सेक्टर में होंगे लाखों मौकै, ऐसे शुरू करें करियर

सूचना दें: कार्य के प्रत्येक कदम की सूचना दें और साथ ही उसकी एक फाइल भी अवश्य  बनाएं ताकि आप मैनेजर को फाइल के रूप में एक सबूत भी दे सकें और उनका विश्वास जीत सकें.

तारीफ भी कर दें- उस समय जब ऑफिस में हर कोई आपकी कामयाबी की तारीफ कर रहा हो, तब उस समय आप अपने बॉस की सराहना करना ना भूलें क्‍योंकि बिना बॉस की मदद और प्रोत्‍साहन के कोई भी कर्मचारी आगे नहीं बढ़ सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement