Advertisement

5 वर्षों में रिटेल सेक्टर में होंगे लाखों मौकै, ऐसे शुुरू करें करियर

रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और नीति आयोग के अनुसार अगले 5 वर्षों में देश में रिटेल सेक्टर में 20 से 22 लाख रोजगार के नए अवसर होंगे. जानें कैसे बना सकते हैं रिटेल सेक्टर में करियर...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के दौर में शॉपिंग युवाओं का शौक बन कर उभरा है. मॉल कल्चर के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इसे नए आयाम दिए हैं. यहीं कारण है कि विश्वभर में रिटेल सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और नीति आयोग के अनुसार अगले 5 वर्षों में देश के संगठित रिटेल सेक्टर में 20 से 22 लाख रोजगार के नए अवसर होंगे. ऐसे में युवाओं के लिए ये क्षेत्र करियर का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Advertisement

नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले HR से पूछ लें ये 6 जरूरी सवाल

जानें कैसे बनाएं रिटेल सेक्टर में करियर

रिटेल मैनेजमेंट निश्चित तौर पर एक गैर-पारंपरिक विषय है. इस विषय को आप तभी चुनें, जब आपके पास इस क्षेत्र की बारीकियों को समझने की क्षमता हो और आपका झुकाव विज्ञापन की ओर भी हो. इसके बाद तो बस, एक सुनहरा करियर आपका इंतजार कर रहा होगा.

रिटेल सेक्टर के विभाग

शॉप ऑपरेशन मैनेजमेंट: यह विभाग ग्राहकों की खरीददारी को सुविधाजनक और आसान बनाने की दिशा में काम करता है. ग्राहकों की सुविधा की हर बात का ध्‍यान रखना और मॉल के एयर कंडीशनर से लेकर, बिलिंग सिस्‍टम और सुरक्षा व्‍यवस्‍था तक के लिए जिम्‍मेदार होता है.

शॉप फ्लोर मैनेजमेंट: हर मंजिल पर एक फ्लोर मैनेजर होता है, जो इस बात का ध्‍यान रखता है कि पूरी मंजिल पर काम व्‍यवस्थित ढंग से चले.

Advertisement

कस्‍टमर सर्विस: ग्राहकों की हर जरूरत का ख्‍याल यह विभाग रखता है. उनके सभी सवालों का जवाब इन्‍हें देना होता है. साथ ही यह विभाग ग्राहकों को प्री और पोस्‍ट सर्विस भी देता है.

नौकरी बदलने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

यहां भी मौके:

इसके अलावा रिटेल सेक्टर में ह्यूमन रिसोर्स, फायनेंस और सिस्‍टम मैनेजमेंट विभाग भी होते हैं. आप इनमें से किसी भी एक विभाग के साथ जुड़कर अपना करियर बना सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement