Advertisement

नौकरी बदलने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

काफी लंबे समय से एक ही संस्थान में काम करने के बाद नौकरी बदलने की ठान ही ली है तो इन बातों का रखें ध्‍यान. पढ़ें ये टिप्स...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

सिर्फ ये सोच लेना काफी नहीं है कि नौकरी बदल लेंगे तो सब बेहतर हो जाएगा. नौकरी बदलने से पहले कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती है. ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.  लोग अपनी ग्रोथ बढ़ाने के लिए नौकरी बदलते हैं. लेकिन एक अच्छी नौकरी मिलना इतना आसान नहीं होता जितना हम सोच लते हैं. अगर आपने काफी लंबे समय से एक ही संस्थान में काम करने के बाद नौकरी बदलने की ठान ही ली है तो इन बातों का रखें ध्‍यान. पढ़ें ये टिप्स...

Advertisement

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

1. जॉब विकल्‍पों को अच्‍छी तरह से सर्च करें. कहीं भी एप्‍लाई करने से पहले सोच लें कि आप वो करना चाहते हैं या नहीं. फिर ही आवेदन करें.

2. अपने लक्ष्‍य को क्‍लीयर करें. आपको पता होना चाहिए कि आपको जीवन में क्‍या करना है. रुचि के अनुसार ही किसी पद पर आवेदन करें.

कितने भी हो स्किल्ड, ऑफिस के पहले दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां

3. नई नौकरी की जरूरत महसूस होने लगे तो अपने नेटवर्क के लोगों से बात करना शुरू कर दें. हो सकता है कि आपको कोई अच्‍छा विकल्‍प किसी के माध्‍यम से मिल जाए.

4. नौकरी छोड़ने और किसी नई नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले सीनियर्स से राय लेना कतई ना भूलें. उन्‍हें विकल्‍पों के बारे में बताएं और उनकी बात समझकर ही कोई फैसला लें.

Advertisement

नौकरी ना मिलने से हो गए हैं डिप्रेशन के शिकार, तो ऐसे उभरें

5. करियर में ग्रोथ चाहते हैं तो अपने आपको किसी एक जॉब के इर्द-गिर्द ना बांधे. अपना दायरा बढ़ाएं.

6. अपनी ताकत को पहचानें. जानें कि कौन सा काम आप सबसे ज्‍यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं. उसमें ही आगे बढ़ें.

7. हमेशा पुरानी नौकरी को गुड नोट पर छोड़ें. वहां आपके रिश्‍ते बेहतर बने रहने चाहिए. क्योंकि ऐसा भी हो सकता है घुमफिर कर आपको पुरानी संस्थान में वापस लौटना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement