Advertisement

CBSE BOARD: कक्षा 12 के लिए ऐसे करें केमिस्‍ट्री की तैयारी

जल्‍दी ही CBSE BOARD एग्‍जाम शुरू होने वाले हैं. कक्षा 12वीं के लिए केमिस्‍ट्री के पेपर की तैयारी ऐसे करें...

EXAM EXAM
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

कई छात्रों को केमिस्‍ट्री काफी कठिन लगती है. पर इसकी सही तरीके से तैयारी अच्‍छे नंबर दिला सकती है. जानिए ऐसे ही कुछ टिप्‍स...

अगर आप कैलकुलेशन में अच्‍छे हैं और आपको फॉर्मूले अच्‍छे से याद हो जाते हैं तो आप फिजिकल केमिस्‍ट्री में अच्‍छा स्‍कोर कर लेंगे. इसलिए महत्‍वपूर्ण फॉर्मूलों का एक चार्ट तैयार करें और उन सभी पर प्रश्‍नों की प्रेक्टिस करें. थ्‍योरी पार्ट को भी अच्‍छे से रिवाइज करें. कुछ महत्‍वपूर्ण चैप्‍टर्स जैसे इलेक्‍ट्रोकेमिस्‍ट्री, केमिकल काइनेटिक्‍स एंड सॉल्‍यूशंस पर ज्‍यादा ध्‍यान दें.

Advertisement

Board Exam है नजदीक, ऐसे करें अपना टाइम मैनेज

इनऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री में खूब याद करने की जरूरत है. इसलिए NCERT की अपनी किताब को खूब अच्‍छे से याद कर लें. आप शॉट नोट्स बनाएं. ज्‍यादातर सवाल सीधे आपकी किताब से पूछे जाते हैं.

Board Exams: नहीं लगता पढ़ने में मन, तो कुछ ऐसा करें

ऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री काफी दिलचस्‍प होती है और इसमें नंबर भी खूब आते हैं. बस आप बेसिक कांसेप्‍ट समझ लें. रिएक्‍शंस पर लास्‍ट मिनट नजर डालने के लिए नोट्स बना लें. साथ ही रीजनिंग प्रश्‍नों की भी प्रैक्टिस करें.

परीक्षा में चाहिए 99% अंक, तो सेना से सीखें डटे रहना...

अब चूंकि बोर्ड एग्‍जाम्‍स पास हैं इसलिए हर सप्‍ताह एक सैंपल पेपर अवश्‍य सॉल्‍व करें. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से मार्किंग सिस्‍टम समझें और उसके अनुसार तैयारी का टाइमटेबल बनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement