Advertisement

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

अगर आपका बॉस आप पर रोज डेली बिना मतलब के चिल्लाएं तो निराश ना होकर चेहरे पर मुस्कान लाकर खुद को  मोटिवेट करें. क्योंकि बॉस तो आप बदल नहीं सकते तो क्यों ना बॉस की बातें सुनने का तरीका ही बदल लिया जाए.  

Rude Boss Rude Boss
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

ऑफिस में बॉस एक बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन कई ऐसे बॉस भी हैं जो अपने जूनियर्स पर बिना कारण चिल्लाते रहते हैं या मौका ढूंढते हैं उनकी गलतियां निकालने का.

अगर आपके बॉस भी बिना कारण आप पर चिल्लाते हैं, तो डिमोटिवेट होकर ना बैठें बल्कि इन आसान टिप्स से यूं करें खुद को खुश...

गलतियां सुधारें
शुरुआत में बॉस आपकी गलतियों पर चीखें या चिल्लाएं तो अपनी गलतियों को नोट करें और सुधारने की कोशिश करें.

Advertisement

ऑफिस में कुछ ऐसे संभाले अपनी ड्रेस...

खुद को रखें कूल
जब आपको लगे कि बॉस जानबूझकर आपकी गलतियां तलाश रहा है या आप पर चिल्लाने का मौका ढूंढ रहा है तो पहले से ही सावधान हो जाएं. और छोटी से छोटी करने से भी बचें. 

बातों को करें इग्नोर
जब बॉस का चिल्लाना डेली रूटीन बन जाएंतो समझ लीजिए कि समय आ गया है उनकी बातों को इग्नोर करने का.

बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...

गहरी सांस लें और करें स्माइल
आप रोज सुबह ऑफिस बन-संवर के आते हैं. तो बॉस की डांट और चीख से क्यों अपना मूड ऑफ करना . बेहतर यही होगा कि जैसे ही बॉस आप पर चिल्लाकर जाए तो अपने कलीग्‍स को देखकर स्माइल करें.

याद रखें आप राजमा-चावल नहीं हैं
अच्छे से अच्छा काम करने पर भी बॉस आपसे खुश नहीं है और आपके काम की तारिफ नहीं करता तो आप समझ लीजिए आप राजमा -चावल नहीं है, जिसे देखकर सब खुश हो सकें.

Advertisement

जब ऑफिस में हावी हो तनाव, तो ये करें जनाब...

 वर्क-रिपोर्ट पर रखें पूरा ध्यान
भले ही बॉस को आपके काम में कमी दिखती हो. लेकिन एक चीज याद रखें कि आपको नीचा दिखाने के लिए वह आपसे कभी भी सीनियर बॉस के सामने आपके काम का ब्यौरा मांग सकते हैं. इसलिए पहले से ही अपनी वर्क रिपोर्ट तैयार रखें.

सही वक्त पर दें जवाब
जब बॉस का चिल्लाना जरूरत से ज्यादा हो जाए तो सही वक्त पर जवाब जरूर दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement