Advertisement

आजादी पाने के लिए इन्होंने चुना था हिंसा का रास्ता

गरम दल के लाल-बाल-पाल नामक तिकड़ी का अहम् हिस्सा थे बिपिन चंद्र पाल. वे आज ही के रोज साल 1932 में रुखसत हो गए थे.

Bipin Chandra Pal Bipin Chandra Pal
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ने वाले लोगों में जहां गांधी और नेहरू जैसे नरम स्वभाव की शख्सियतें लगी थीं, वहीं लाल-बाल-पाल जैसे गरम रुख के नेता भी थे. इसी गरम तिकड़ी का हिस्सा थे बिपिन चंद्र पाल और उनका इंतकाल साल 1932 में 20 मई की तारीख में ही हुआ था.

1. बिपिन चंद्र पाल, लाल-बाल-पाल का हिस्सा थे और भारत में क्रांतिकारी और उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम देने में विश्वास रखते थे.

Advertisement

2. उन्होंने कई अखबार भी निकाले जिनमें परिदर्शक (बंगाली साप्ताहिक, 1886), न्यू इंडिया (1902, अंग्रेजी साप्ताहिक) और वंदे मातरम(1906, बंगाली दैनिक) सबसे प्रमुख रहे हैं.

3. वे असहयोग आंदोलन जैसे विरोध व अहिंसावादी विरोध के तौर-तरीकों के सख्त खिलाफ थे.

4. स्वदेशी, गरीबी उन्मूलन और शिक्षा के लिए उन्होंने खूब काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement