Advertisement

जब शेर शाह ने मुगलों के छक्के छुड़ाए..

बचपन में शेर से लड़ कर और उसे मात देकर फरीद खान शेर शाह बने और बाद के दिनों में मुगलों को धूल चटा कर हिंदुस्तान पर राज किया. उन्होंने आज ही के दिन मुगलों को धूल चटाई थी...

Sher Shah Suri Sher Shah Suri
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

शेर शाह सूरी भारतीय इतिहास का एक ऐसा नाम है जिसने महज 5 सालों तक हिन्दुस्तान पर राज किया और अपनी अमिट छाप छोड़ गया. जिसने साल 1540 में अविजित से लगने वालों मुगलों को धूल चटा दी. वह एक कुशल रणनीतिकार और योद्धा था. 17 मई की तारीख को शेर शाह सूरी और हुमायूं के बीच बिलग्राम की जंग छिड़ी और मुगलों को मुंह की खानी पड़ी.

Advertisement

1. शेर शाह के बचपन का नाम फरीद खान था और एक शेर को मारने के बाद उसका नाम शेर शाह पड़ गया.

2. कहते हैं कि 15 मई को भारी बारिश हुई और इसकी वजह से हुमायूं की मुगल सेना बेअसर रही.

3. शेर शाह ने एक दम से मुगल सेना पर हमला कर दिया और मुगल हड़बड़ा कर अपनी असीम सेना और हथियारों का चतुराई से इस्तेमाल नहीं कर सके.

4. शेर शाह ने सूर वंश की नींव रखी और साल 1540 से 1545 के बीच उत्तरी भारत के बड़े हिस्से पर राज किया.

महज 5 साल में शेर शाह सूरी की उपलब्धियां...
नए सैन्य शासन का निर्माण किया
पहला रुपइया जारी करने के लिए
भारत में डाक सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए
ग्रांड ट्रंक रोड को चटगांव से काबुल तक ले जाने के लिए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement