Advertisement

भारतीय वायुसेना से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप...

1932 में 8 अक्‍टूबर को शुरुआत करने वाली भारतीय वायुसेना ने इस नायाब सफर में कई अहम पड़ाव पार किए हैं. इनके बारे में जानते हैं...

IAF IAF
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना को रॉयल एयरफोर्स ऑफ ब्रिटेन के नाम से जाना जाता था, जब उन्‍होंने बर्मा में जापानी फौज के कदम रोक दिए थे. इंडियन एयर फोर्स के बारे में ऐसी ही और बातें जानते हैं...

  • भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे अच्‍छी ऑपरेशनल एयरफोर्स मानी जाती है, जो हर साल 2,40,000 के फ्लाइंग आवर्स निकालती है.
  • भारतीय वायुसेना में 1,50,840 कर्मचारी हैं. जबकि 1,467 विमान अभी सेवा में हैं.
  • भारतीय वायुसेना के पास 616 लड़ाकू विमान, 359 हेलीकॉप्‍टर, 33 अटैक हेलीकॉप्‍टर और 182 ट्रेन एयरक्राफ्ट है.

10वीं पास के लिए इंडियन एयरफोर्स में वैकेंसी, सैलरी 20 हजार रुपये

Advertisement
  • वायु सेना को पायलट ऑफिसर के तौर पर सबसे पहले एच सी सरकार, सुब्रतो मुखर्जी, भुपेंदर सिंह, ए बी अवान और अमरजीत सिंह मिले.
  • एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी वायुसेना के पहले भारतीय चीफ ऑफ स्‍टाफ थे.
  • वायुसेना ने कारगिल जंग के दौरान हिमालय में 14-18 हजार फुट की ऊंचाई पर दुश्‍मनों को मार गिराया.
  • जल्‍द ही फ्रांस से हमें 36 रफेल फाइटर जेट मिलेंगे, जिनकी लागत है 7.8 अरब यूरो.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement