Advertisement

इसके बिना आज टाइप नहीं कर पाते आप

दुनिया में पहला डिवाइस जिसमें क्वर्टी की-बोर्ड लेआउट था. जिसने लेखन जगत में क्रांति ला दी. आज उसी टाइपराइटर का जन्म दिन है.

Typewriter Typewriter
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

आज हम भले ही कंप्यूटर के कीपैड या फिर मोबाइल के स्क्रीन्स पर खिटपिट कर रहे हों लेकिन आज से कुछ साल पहले तक सारे काम टाइपराइटर पर हुआ करते थे. आज भी देश की तमाम कचहरियों में टाइपराइटर देखे जा सकते हैं. साल 1868 में 23 जून के रोज ही टाइपराइटर का पेटेंट किया गया था.

1. साल 1802 से 1870 के बीच कई लोगों ने ऐसे डिवाइस तैयार किए, जो कागज पर अक्षर छाप सकते थे.

Advertisement

2. यह शोल्स, कार्लोस ग्लिडन और सैमूअल डब्ल्यू सोल का आविष्कार था, जो कॉमर्शियल तौर पर कामयाब डिवाइस बना.

3. साल 1868 में 23 जून को अमेरिका ने क्रिस्टोफर लाथम शोल्स के टाइपराइटर को पेटेंट दिया था.

4. इस डिवाइस को टाइपराइटर का नाम दिया गया. यह पहली मशीन थी, जिसमें क्वर्टी की-बोर्ड लेआउट लगा था.

5. इसे सबसे पहले रेमिंगटन एंड संस ने बनाया, जो तब सिलाई मशीन बनाने के लिए जाने जाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement