Advertisement

#FriendshipDay: जानें दोस्ती के इतिहास के बारे में जिसका कोई मजहब नहीं होता

दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से गहरा और बड़ा होता है. जिसे कोई मजहब बांध कर नहीं रख सकता. जानें इस अटूट रिश्ते का इतिहास. कब से मनाया जा रहा है फ्रेंडशिप डे.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

अगर किसी को सदा के लिए अपने पास रखना है तो उसे अपना एक सच्चा दोस्त बना लो. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती. जरा सोच कर देखिए अगर दोस्ती ना होती तो कैसे रह पाते हम सब. वैसे तो दोस्तों के साथ हर दिन फ्रेंडशिप डे है. लेकिन हर साल अगस्त के पहले रविवार को अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

Advertisement

जानते हैं क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास

1. दोस्ती के प्रतीक के रूप में जाने वाले इस दिन की शुरुआत साल 1919 में सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल ने दोस्ती मनाने का सुझाव दिया था.

दक्ष‍िणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला शख्स कौन था, जानिये

2. 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी.

3. लेकिन इसे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था.

4. इस अवसर पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड, गिफ्ट्स दिए जाते हैं.

5. आपको बतादें साल 1997 में मिल्न के कार्टून किरदार विन्नी द पूह को संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती का अंतराष्ट्रीय दूत चुना.

 कॉस्‍ट्यूम‍ डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR

6. भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफ़ी पावन माना जाता है, इसलिए जुलाई के अंत में ही इस दिन को मनाया जाता है. बांग्लादेश और मलेशिया में डिजिटल कम्यूनिकेशंस के तहत यह दिन ज्यादा चर्चित हो गया है. यूनाइटेड नेशंस ने भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा दी थी.

Advertisement

7. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी देशों में यह समय ऐसा होता है, जब दूर-दूर तक किसी पर्व-त्योहार की छुट्टी नहीं होती. साल 1958 के 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी.

8. करीब 60 साल पहले 1958 में पहली बार फ्रेंडशिप डे को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई जब दक्षिण अमेरिका के कई देश खासतौर पर परागवे में फ्रेंडशिप डे मनाया गया.

9. फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन के 10वें साल के मौके पर फेमस बैंड बीटल्स ने 1967 में एक गाना रिलीज किया था- With Little Help From My Friends.... यह गाना दुनियाभर में लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था.

10. ब्राजील, अर्जेंटीना, इक्वाडोर और उरुग्वे जैसे देशों में हर साल 20 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

वह शख्स जिसने भारत को दो प्रधानमंत्री दिए...

11. बॉलीवुड में दोस्ती को काफी अहम दर्जा दिया गया है. जिस पर बेहतरीन फिल्म बनाई गई है. इनमें खास है:- 'दोस्ती', आनंद, शोले ,याराना और दिल चाहता है.

12. दोस्ती में कमाल की बात ये है कि इसका कोई मजहब नहीं होता. हम चाहे किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं. बिना किसी बंधन के हम किसी को भी अपना दोस्त बना सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement