Advertisement

दक्ष‍िणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला शख्स कौन था, जानिये

आज उस शख्स का जन्मदिन है, जिसने दक्ष‍िणी ध्रुव का पता लगाया. आप भी जानिये कौन था वो महान इंसान...

Roald Amundsen Roald Amundsen
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

वो कहते थे एडवेंचर कुछ नहीं है, सिर्फ बुरी तैयारी का नतीजा है. एड‍वेंचर की ऐसी परिभाषा आपने कभी नहीं सुनी होगी.

एडवेंचर को ये परिभाषा देने वाले शख्स का नाम था रोआल्ड एमंडसन. एमंडसन, जिन्होंने दक्ष‍िणी ध्रुव की खोज की.

वह शख्स जिसने भारत को दो प्रधानमंत्री दिए...

साल 1897 से 99 के बीच उन्होंने अपनी जीवन के पहले ट्रैक की खोज की, जो बेल्ज‍ियम अंटार्कटिक अभियान था.

Advertisement

जिंदगी में कई नये रास्तों और ठिकानों की खोज करने वाले रोआल्ड एमंडसन का जन्म 16 जुलाई 1872 को हुआ था.

जानिये, किसके नाम पर रखा गया Mount Everest का नाम

एमंडसन 1909 में उत्तरी ध्रुव खोजना चाहते थे, लेकिन फ्रेडिक कुक और रॉबर्ट पेअरी के पहले पहुंचने पर अपनी राह बदल ली.

साल 1925 में साउथ पोल की खोज में, उनका हवाई जहाज क्षतिग्रस्त हो गया और हवाई पट्टी बनाने में उन्हें 3 हफ्ते का समय लगा. इस दौरान उन्होंने हर रोज सिर्फ 400 ग्राम खाना खाया.

आर्कटिक में एक बचाव मिशन पर निकले एमंडसन, उड़ान के दौरान, 18 जून 1928 को टीम के साथ लापता हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement