Advertisement

एवरेस्ट का दीवाना जो एवरेस्ट का होकर रह गया...

जॉर्ज मैलरी को पूरी दुनिया एक ऐसे शख्स के तौर पर जानती है जो एवरेस्ट से इतना प्यार करता था कि एवरेस्ट चढ़ने के क्रम में ही चल बसे. वे साल 1886 में 18 जून को ही पैदा हुए थे.

George Mellory George Mellory
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

दुनिया के जाने-माने पर्वतारोही जॉर्ज मैलरी को एवरेस्ट से इस कदर प्यार था कि वे उसी के सपने देखा करते थे, और एवरेस्ट चढ़ने के क्रम में ही चल बसे. वे साल 1886 में 18 जून को पैदा हुए थे.

1. अपने साथी एंड्र्यू इरविन के साथ पहले साल 1924 में माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंचने की कोशिश में लापता हो गए.

Advertisement

2. कैलिफोर्निया की सियरा नेवादा में खड़ी चोटी माउंट मैलरी उन्हीं के नाम पर है.

3. वे माउंट मॉडिट के फ्रंटियर रिज तक पहुंचने वाले तीसरे शख्स थे.

4. उनका शव साल 1999 में मिला, लेकिन इरविन का पार्थिव शरीर आज तक नहीं मिल सका है.

5. आखिरी बार उन्हें शिखर से 245 मीटर की दूरी पर रखा गया था. यह साफ नहीं है कि वो वहां पहुंचे या नहीं.

6. जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई क्यों करना चाहते हैं, तो उनका जवाब था, क्योंकि वो वहां खड़ा है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement