Advertisement

जानें पाकिस्‍तान बनाने वाले मुहम्‍मद अली जिन्‍ना के बारे में...

वो शख्‍़स, जिसने पाकिस्तान बनाने की ज़िद पकड़ी और देश के दो टुकड़े हो गए...

जनरल मुहम्‍मद अली जिन्‍ना जनरल मुहम्‍मद अली जिन्‍ना

पाकिस्‍तान के संस्‍थापक और पहले गवर्नर जनरल मुहम्‍मद अली जिन्‍ना का इंतकाल 1948 में 11 सितंबर को हुआ था.

1. जिन्‍ना 20 साल की उम्र में बम्‍बई के पहले और इकलौते मुस्लिम बैरिस्‍टर बने. बाद में उनका रुझान सियासत की ओर हुआ.

2. उन्‍होंने शुरुआती करियर में हिंदू-मुस्लिम एकता की बात कही. साल 1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच हुई संधि में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

3. सत्‍याग्रह का प्रस्‍ताव रखे जाने पर साल1920 में कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया.

4. जिन्‍ना के तहत मुस्लिम लीग ने साल 1940 में लाहौर रेजॉल्‍यूशन पारित कर भारतीय मुस्लिमों के लिए अलग मुल्‍क की मांग सामने रखी.

5. पड़ोसी देश में जिन्‍ना को कायद-ए-आजम और बाबा-ए-कौम कहा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement