Advertisement

इस धमाके ने भारत को परमाणु शक्ति बना दिया

जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों से अलग परमाणु परिक्षण करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया. जानिए पोखरण-I से जुड़ी खास बातें...

Pokhran-I Blast Pokhran-I Blast
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

दुनिया में भारत को परमाणु ताकतों की कतार में ला खड़ा करने वाला पोखरण-I साल 1974 में 18 मई को अंजाम दिया गया था.

जानिए इससे जुड़ी खास बातें...
1.
यह विस्फोट भारतीय सेना ने सैन्य बेस राजस्थान पोखरण टेस्ट रेंज में किया था.

2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों से अलग परमाणु परिक्षण करने वाला भारत, दुनिया का पहला मुल्क बना था.

Advertisement

3. इसका कोड नाम स्माइलिंग बुद्धा रखा गया था.

4. डॉ. पी के अयंगर ने इसे बनाया और इसका डिजाइन तैयार किया, जबकि डॉ. राजा रमन्ना प्रोजेक्ट हेड थे.

5. धमाके की क्षमता करीब 8 किलोटन थी, जबकि इसका वजन 1400 किलोग्राम था.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement