Advertisement

जानिए आतंकी हमले का निशाना बनी बाचा खान यूनिवर्सिटी के बारे में

पेशावर के पास बाचा खान यूनिवर्सिटी में आतंकियों ने हमला किया है, जानिए इस यूनिवर्सिटी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में...

Bacha Khan University Bacha Khan University
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने पेशावर के पास बाचा खान यूनिवर्सिटी में हमला बोल दिया. हमले के वक्त यूनिवर्सिटी में 3600 स्टूडेंट्स मौजूद थे.

जानिए इस यूनिवर्सिटी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य...

1. बाचा खान यूनिवर्सिटी पाकिस्तान के खैबर पख्‍तून प्रांत के चारसद्दा में स्थित है.

2. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 3 जुलाई, 2012 को हुई थी.

3. यूनिवर्सिटी का नाम शांति के महान समर्थक और नेता अब्‍दुल गफ्फार खान उर्फ बाचा खान के नाम पर रखा गया है. बाचा खान शांति और वैश्विक भाईचारे के समर्थक थे.

Advertisement

4. इस यूनिवर्सिटी का मकसद बाचा खान द्वारा दिखाए गए शांति के मार्ग पर चलना है.

5. यहां के मौजूदा वाइस चांसलर डा. फजल रहीम मारवत हैं.

6. इस यूनिवर्सिटी में एक गर्ल्स हॉस्टल, एक स्टाफ हॉस्टल और दो ब्वॉयज हॉस्टल है.

7. यहां आर्ट्स और साइंस स्‍ट्रीम के सब्‍जेक्‍ट्स पढ़ाए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement