Advertisement

जिस शख्स ने मलेरिया रोग का खात्मा किया

रोनाल्ड रॉस एक ऐसे शख्स का नाम था जिसने मलेरिया का काट खोज निकाला था. यह शख्स आज ही की तारीख में अल्मोड़ा में पैदा हुआ था. इसे बाद में नॉबेल से भी नवाजा गया था.

Ronald Ross Ronald Ross
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

रोनाल्ड रॉस, एक ब्रिटिश चिकित्सक तथा नोबेल पुरस्कार विजेता थें. उन्हें 1902 के चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार मलेरिया के परजीवी प्लास्मोडियम के जीवन चक्र के खोज के लिये दिया गया. उनका जन्म 13 मई के रोज साल 1857 में उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा में हुआ था.

1. हिन्दुस्तान से वे खासा जुड़ाव रखते थे और उन्होंने अपनी जिंदगी के 25 साल यहां चिकित्सा क्षेत्र में बिताए.

Advertisement

2. वे गजब के लेखक भी थे और अपनी जिंदगी के अहम पड़ाव पर उन्होंने कई कविताएं भी लिखीं.

3. उन्हें साल 1923 में अल्बर्ट मेडल और साल 1929 में मैंशन मेडल से नवाजा गया.

4. भारत में अपनी सेवा से त्यागपत्र देने के बाद, वह ट्रॉपिकल मेडिसिन के लिवरपूल स्कूल के संकाय में शामिल हो गए और 10 साल के लिए संस्थान के ट्रॉपिकल मेडिसिन के प्रोफेसर और अध्यक्ष के रूप में जारी रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement