Advertisement

दुनिया से आज ही विदा हुआ था मैसूर का सुल्तान...

एक ऐसा शख्स जिसने महज एक कटार से बाघ को मार गिराया था, जिसके बाद से उसे टाइगर ऑफ मैसूर के नाम से जाना गया. वो शख्स आज ही दुनिया छोड़ गया था.

Tipu Sultan Tipu Sultan
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

टीपू सुल्तान को दक्षिण भारत के दिग्गज बादशाहों में शामिल किया जाता है. उनका इंतकाल 4 मई के रोज साल 1799 में हुआ था. कहा जाता है कि उन्होंने एक कटार से बाघ को मार गिराया था, जिसके बाद उन्हें टाइगर ऑफ मैसूर कहा जाने लगा.

1. उनका एक नाम फतह अली खान भी था. वे हैदर अली के पुत्र थे जिन्होंने अंग्रजों से जम कर लोहा लिया था.

Advertisement

2. टीपू ने अपने शासन काल में नए सिक्के और कैलेंडर चलाए साथ ही कई हथियारों के आविष्कार भी किए.

3. टीपू ने लैंड रेवेन्यू सुधार के साथ-साथ मैसूर सिल्क उद्योग को भी विस्तार देने में अहम् भूमिका निभाई.

4. उनकी एक तलवार साल 2013 में नीलाम हुई और वह तलवार 98,500 पाउंड में बिकी.

5. टीपू का कहना था कि, "हजारों साल सियार की तरह जीने से अच्छा है कि एक दिन बाघ की तरह जिया जाए".

सौजन्य: NEWSFLICKS

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement