Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

ओडिशा में SDM समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 10 फरवरी से पहले करें अप्लाई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/7

ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2024 ( 0PSC) को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा के लिए  रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इस भर्ती के माध्यम से 265 पदों को भरना है.

  • 2/7

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-opsc.gov.in पर जाकर 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई. 

  • 3/7

इस पोस्ट के लिए 21 से 38 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसका मतलब है कि ओपीएससी आवेदकों का जन्म 2 जनवरी 1986 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए.

Advertisement
  • 4/7

वहीं, इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 

  • 5/7

ओपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर 'online apply' लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद 'new user' पर क्लिक करें. 
  • वहां दिए गए फॉर्म को सही तरीके से भरकर फोटो अपलोड कर दें. 
  • सभी जानकारी चेक कर पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.

  • 6/7

कितने पदों पर होगी भर्ती

ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस-30 पद
ओडिशा फाइनेंस सर्विस-4 पद
ओडिशा टैक्सेशन और अकाउंट्स सर्विस-62 पोस्ट
ओडिशा  को-ऑपरेटिव ऑडिट सर्विस-5 पद  
ओडिशा  को-ऑपरेटिव सर्विस-14 पद
ओडिशा रेवेन्यू सर्विस-43 पद

Advertisement
  • 7/7

कैसे होगा सेलेक्शन

ओपीएससी चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) शामिल होगी, जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार मेंस परीक्षा देंगे. मेंस परीक्षा में विभिन्न सेवाओं और पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों शामिल होंगे. ओपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य Objective type पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर I और पेपर II के लिए अधिकतम 200 अंक होंगे. कुछ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों के गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी.  

Advertisement
Advertisement