उत्तर प्रदेश के लाखों बोर्ड परीक्षार्थियों की परीक्षा की डेट का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बुधवार को उनकी डेटशीट रिलीज हो चुकी है. इसके अनुसार हाईस्कूल और इंटर दोनों की संयुक्त परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. इस साल हाई स्कूल में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी, इंटर में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. हाईस्कूल और इंटर में 5603813 छात्र छात्राएं परीक्षा देने जा रहे हैं. यहां देखें पूरी डेटशीट.
बंता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को समाप्त होंगी. कोरोना संकट को देखते हुए सभी प्रोटोकॉल फॉलो होंगे. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि रिजल्ट कब आएंगे.
देखें पूरी डेटशीट
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट्स जारी की हैं. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे. छात्रों को एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्क, सेनिटाइज़र एग्जाम के दौरान अनिवार्य होंगे.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर परीक्षा की तिथि और समय दिया गया है. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में खत्म होगी. बता दें कि सुबह 8 से 11.15 और दोपहर 2 से 5.15 की शिफ्ट में परीक्षा होगी. हाई स्कूल में प्रारंभिक हिंदी और इंटर मीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी का पहला पेपर होगा.
10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षाएं और उनकी तारीखें
24 अप्रैल 10वीं की हिंदी की परीक्षा सुबह की पाली में और दोपहर दो बजे से इसी दिन इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होगी. 27 अप्रैल को दसवीं कक्षा का गृहविज्ञान का पेपर होगा.
28 अप्रैल को दसवीं कक्षा का कम्यूटर और 12वीं का गृहविज्ञान का पेपर होगा.
29 अप्रैल को 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर होगा.
30 अप्रैल को दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर होगा.
1 मई को 12वीं का अंग्रेजी का पेपर होगा.
3 मई को दसवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा.
4 मई को 12वीं का रसायन विज्ञान का पेपर होगा.
5 मई को दसवीं कक्षा का विज्ञान का पेपर होगा.
6 मई को 12वीं का जीवविज्ञान और गणित की परीक्षा होगी.
6 मई को 12वीं का अर्थशास्त्र और फीजिक्स का पेपर होगा.
11 मई को 12वीं का संस्कृत का पेपर होगा.
12 मई को 12वीं कक्षा का नागरिक शास्त्र का पेपर होगा.
बता दें कि 10वीं कक्षा के सभी पेपर सुबह की पाली में और 12वीं के सभी पेपर अपराह्न की पाली में होंगे.