Advertisement

मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट विक्रम पटेल अब हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (एचएमएस) के डीन जॉर्ज क्यू. डेली ने समुदाय को नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक पत्र में कहा कि विक्रम एक योग्य उत्तराधिकारी और विशिष्ट रूप से ये जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. डेली ने कहा कि विक्रम एक सम्मानित और करिश्माई शिक्षक हैं. बता दें कि विक्रम को 2017 में खुद पॉल द्वारा एचएमएस में भर्ती किया गया था. 

मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट विक्रम पटेल (Photo: Youtube/TED) मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट विक्रम पटेल (Photo: Youtube/TED)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

Researcher Vikram Patel: जाने-माने शोधकर्ता और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट विक्रम पटेल को हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के ग्लोबल हेल्थ व सोशल मेडिसिन डिपार्टमेंट के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. प्रो. विक्रम पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था. वर्तमान में वो हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के ब्लावात्निक संस्थान में ग्लोबल हेल्थ के पर्सिंग स्क्वायर प्रोफेसर हैं. पिछले सप्ताह हुईआधिकारिक घोषणा के अनुसार वह एक सितंबर को अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. 

Advertisement

विक्रम पटेल ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर एक लंबा समय दिया है. उनका काम मेंटल हेल्थ का सामाजिक नुकसान के साथ संबंध और रोकथाम-उपचार के लिए सामुदायिक संसाधनों के उपयोग पर केंद्रित रहा. अब वह पॉल फार्मर की जगह लेंगे, जिन्होंने फरवरी 2022 में अपनी मृत्यु तक विभाग का नेतृत्व किया. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (एचएमएस) के डीन जॉर्ज क्यू. डेली ने समुदाय को नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक पत्र में कहा कि विक्रम एक योग्य उत्तराधिकारी और विशिष्ट रूप से ये जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. डेली ने कहा कि विक्रम एक सम्मानित और करिश्माई शिक्षक हैं. बता दें कि विक्रम को 2017 में खुद पॉल द्वारा एचएमएस में भर्ती किया गया था. 

पटेल को मिली तारीफ 

क्लिनिकल और अकादमिक मामलों के लिए डीन और एचएमएस में ग्लोबल हेल्थ एंड सोशल मेडिसिन के मौड एंड लिलियन प्रेस्ली प्रोफेसर एनी बेकर ने पटेल की बौद्धिक ऊर्जा और टीम-निर्माण कौशल की सराहना की, जो विभाग के भीतर उनकी भूमिका में सहायक रहे हैं. बेकर का मानना ​​है कि ये गुण एचएमएस समुदाय के भीतर संकाय और शिक्षार्थियों को लाभान्वित करते हुए, विभाग के नेता के रूप में उनकी अच्छी सेवा करेंगे. 

Advertisement

हार्वर्ड में, पटेल वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य @ हार्वर्ड का नेतृत्व करते हैं, जो एक ऐसी पहल है जो विश्वविद्यालय तक फैली हुई है. इसके अतिरिक्त, वह वैश्विक स्वास्थ्य और सामाजिक चिकित्सा विभाग के भीतर स्थित सभी प्रयोगशालाओं के मानसिक स्वास्थ्य प्रमुख हैं. ये प्रयास सहयोग और नवीन दृष्टिकोणों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए पटेल के समर्पण को प्रदर्शित करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement