Advertisement

पर्सनैलिटी के राज खोलती है इंसान की चाल, जानिए कैसे करें पहचान

हम आपको लोगों के बैठने और लिखने के तरीके से उसके स्वाभाव के कनेक्शन के बारे में बता चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इंसान के चलने का तरीका आपके बारे में क्या कहता है.अमेरिका की मैग्जीन Reader's Digest में एक्स्पर्ट्स के मुताबिक, बॉडी लैंग्वेज एकस्पर्ट ने बताया कि आपके चलने का तरीका क्या कहता है.

Walking style reveals your personality (Photo- Freepik) Walking style reveals your personality (Photo- Freepik)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

Walking style reveals your personality: इंसान के उठने-बैठने से लेकर चलने-फिरने का तरीका बहुत कुछ कहता है. हम आपको लोगों के बैठने और लिखने के तरीके से उसके स्वाभाव के कनेक्शन के बारे में बता चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इंसान के चलने का तरीका आपके बारे में क्या कहता है.अमेरिका की मैग्जीन Reader's Digest में एक्स्पर्ट्स के मुताबिक, बॉडी लैंग्वेज एकस्पर्ट ने बताया कि आपके चलने का तरीका क्या कहता है.

Advertisement

प्रोडक्टिव और तार्किक: बॉडी लैंग्वेज एकस्पर्ट के मुताबिक, अगर आप बॉडी के वजन को आगे की ओर रखते हैं और तेज-तेज कदम रखकर चलते हैं तो आप बेहद प्रोडक्टिव और अत्यधिक तार्किक इंसान हो सकते हैं. इसके लिए लोग आपकी प्रशंसा करते होंगे लेकिन आप थोड़े शांत और प्रतिस्पर्धी भी हो सकते हैं. 

सुर्खियों में रहने वाले इंसान: वहीं अगर आप अपने सीने को आगे की तरफ रखकर और कंधों को पीछे करके सिर को सीध में रखकर चलते हैं, (जैसे राजनेता और सेलिब्रिटी चलते हैं) तो आप मज़ेदार, करिश्माई और सामाजिक रूप से निपुण हो सकते हैं. इसके अलावा आप सुर्खियों में रहने वाले भी हो सकते हैं.

करियर के मुकाबले निजी जिंदगी पर फोकस: इसके अलावा अगर आप बॉडी के वजन को अपने पैरों पर रखते हैं, न कि आगे या पीछे तो आप काम के मुकाबले लोगों में ज्यादा दिलचस्पी लेने वाले हो सकते हैं. वहीं आप अपने करियर के मुकाबले निजी जिंदगी पर ज्यादा फोकस करने वाले हो सकते हैं. वहीं जब आप एक समूह का हिस्सा होते हैं तो आप बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन विचलित हो जाते हैं.

Advertisement

इंट्रोवर्ट और विनम्र: अगर आप चलते समय अपने पैर की उंगलियों पर हल्का दबाव रखते हैं और आपकी आँखें फर्श की तरफ रखते हैं तो आप इंट्रोवर्ट और विनम्र हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement