MPPSC Result 2019 Topper Shivangi Baghel: मध्य प्रदेश राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में सिवनी की शिवांगी बघेल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. शिवांगी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल थे, वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एमपी स्टेट सर्विस एग्जाम में पाया दूसरा स्थान
आयोग ने 571 में से 472 पदों के फाइनल रिजल्ट जारी किए हैं. MPPSC रिजल्ट में टॉप 10 में से 7 लड़कियों ने बाजी मारी है. इनमें मध्य प्रदेश के सिवनी की 26 वर्षीय शिवांगी भी शामिल हैं. राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रिया पाठक ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि शिवांगी बघेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
ज़िला शिक्षा अधिकारी पर हो चुका है चयन
साल 2020 की PCS में भी शिवांगी का चयन ज़िला शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ था, अभी उनकी भोपाल में ट्रेनिंग चल रही है.
शिवांगी की पढ़ाई
26 साल की शिवांगी ने स्कूली पढ़ाई जबलपुर से की है. शिवांगी के पिता पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता पद पर भोपाल में पदस्थ हैं, वो परिवार के साथ भोपाल में ही रहती हैं. शिवांगी के मामा संतोष बघेल ने बताया कि शिवांगी स्कूल के समय से ही होनहार छात्रा रही हैं. शिवांगी ने जयपुर से एमबीए किया है.
नौकरी छोड़कर की पीएससी की तैयारी
एमबीए के बाद शिवांगी नौकरी करने के लिए हैदराबाद चली गईं लेकिन एक महीने बाद ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़कर उन्होंने पीएससी की तैयारी शुरू की. शिवांगी का परिवार सिवनी के केवलारी ब्लॉक के मलारा गांव की रहने वाला है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को पिछले चार साल से इस रिजल्ट (MPPSC Final Result 2019) का इंतजार था. एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा का मुख्य परिणाम 18 मई 2023 को घोषित किया गया था. इसके बाद, योग्य उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट 9 अगस्त से 19 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया था. आयोग ने केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की है, जबकि 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम होल्ड कर दिए गए हैं.