Advertisement

रिजल्ट

UGC NET Result 2024 Date: नेट रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी, सामने आया ये अपडेट!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 1/8

UGC NET Result 2024 Latest Update: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. एनटीए, परीक्षा में उपस्थित हुए करीब साढ़े छह लाख उम्मीदवारों के रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा.

  • 2/8

85 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की 31 जनवरी को जारी की गई थी और 3 फरवरी 2025 शाम 6 बजे तक तक आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था. आपत्ति दर्ज करने के बाद से उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट (UGC NET Result) का इंतजार है. 

  • 3/8

UGC NET रिजल्ट कहां चेक करें?
एक बार नेट रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार एनटीए की आधिकािरिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
  • 4/8

Steps to Check UGC NET Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध UGC NET परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यहां देखें यूजीसी नेट का जरूरी नोटिस-
 

(इस तस्वीर का इस्तेमाल केवल समझाने के लिए प्रतीक के तौर पर किया गया है)

  • 5/8

NET कट-ऑफ और रिजल्ट
UGC नीति के अनुसार, दोनों पेपर में उपस्थित होने वाले और दोनों पेपरों में कुल मिलाकर न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से 6 प्रतिशत को NET योग्य घोषित किया जाएगा. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में कुल अंकों का 40% और OBC/SC/ST/PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 35% अंक लाने होंगे. JRF के लिए कट-ऑफ अधिक होती है.

  • 6/8

UGC NET Result Date and Time: ये है अपडेट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनटीए फरवरी के आखिरी सप्ताह में यूजीसी नेट दिसंबर का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि अभी एनटीए की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

Advertisement
  • 7/8

एनटीए, प्रोविजनल आंसर-की जारी कर वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज करने का मौका देता है. सब्जेक्ट वाइज एक्सपर्ट्स उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की जाने वाली चुनौतियों का निपटारा करते हैं. अगर किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाता और सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाता है. संशोधित फाइनल आंसर-की के आधार पर, यूजीसी नेट रिजल्ट तैयार होता और घोषित किया जाता है.

  • 8/8

पिछले पैटर्न के अनुसार, एनटीए इस प्रक्रिया में एक से दो सप्ताह का समय लेता है. इस आधार पर माना जा सकता है कि यूजीसी नेट का रिजल्ट फरवरी के चौथे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.

बता दें कि UGC NET एग्जाम, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और PhD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए UGC NET साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है.

Advertisement
Advertisement