Advertisement

रिजल्ट

NEET Result Latest Update: बस कुछ घंटे में आएगा रिजल्ट, SC के फैसले का था इंतजार

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • 1/8

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा है कि नीट 2021 रिजल्ट बनकर तैयार है, लेकिन हम चाहकर भी इसकी घोषणा नहीं कर सकते. सरकार ने कोर्ट को इसका कारण भी बताया था जिसके अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट का एक आदेश था. अब जबकि केंद्र सरकार ने रिजल्ट घोष‍ित करने को लेकर हरी झंडी दे दी है, ऐसे में अनुमान है कि बहुत जल्द ही एनटीए नीट यूजी 2021 का रिजल्ट जारी कर सकता है. आइए जानते हैं क्या था वो मामला, जिसके कारण रिजल्ट में हुई देरी, अब तक की लेटेस्ट अपडेट क्या है.... 

  • 2/8

आज सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा देने वाले 16 लाख छात्रों को रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस ऑर्डर पर भी रोक लगाई जिसमें दो छात्रों के फिर से एग्जाम का आदेश दिया गया था. इसकी वजह से सबका रिजल्ट रुका था. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमें सभी के हितों में संतुलन बनाना होगा. बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 2 छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम नहीं रोक सकते क्योंकि 16 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हमें हितों को संतुलित करना होगा. सुनवाई के दौरान जस्टिस एल नागेश्वर राव ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कहा कि हालांकि हम इस बात से सहमत हैं कि परिणामों की घोषणा को रोक नहीं जा सकता है, लेकिन इन दोनों छात्रों के हितों की भी रक्षा की जानी चाहिए. उन्हें भी अधर में नहीं छोड़ा जा सकता. 

  • 3/8

क्यों लेट हुआ रिजल्ट 

सरकार ने सर्वोच्च अदालत में कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के चलते पूरी परीक्षा का रिजल्ट रुक गया है. ऐसे में परिणामों की घोषणा में देरी से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस जैसे स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया में देरी होगी. बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला भविष्य में इस तरह की घटनाओं से उम्मीदवारों द्वारा अनुचित लाभ उठाने के लिए गलत मिसाल कायम करेगा. 

Advertisement
  • 4/8

अब तक ये हुआ 

इस पूरे मामले में  सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने CJI एनवी रमना से जल्द सुनवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के इस आदेश से NEET रिजल्ट की घोषणा पर रोक लग गई है. दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो छात्रों के लिए अलग से NEET  परीक्षा कराने का आदेश दिया है. इससे इन दोनों छात्रों की परीक्षा कराने के बाद ही रिजल्ट घोषित होना है. नीट परीक्षा पिछले महीने 12 सितंबर को देशभर में आयोजित की गई थी. परीक्षा में करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

  • 5/8

क्या था मामला 

बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश सोलापुर जिले के उन दो छात्रों की याचिकाओं पर आया है जिन्होंने शिकायत की थी कि निरीक्षक की असावधानी के कारण उन्हें एग्जाम के दौरान बेमेल टेक्स्ट बुकलेट और आंसर शीट मिली. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उन्हें दी गई टेस्ट बुकलेट और आंसर बुकलेट मैच नहीं कर रही थी. जब उम्मीदवारों ने तुरंत निरीक्षकों को इस बात की जानकारी दी तो उनकी नहीं सुनी गई और चुप करा दिया गया. इसके बाद कोर्ट ने एनटीए को याचिकाकर्ताओं वैष्णवी भोपाले और अभिषेक कापसे के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने और दो सप्ताह में उनके परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने एनटीए को याचिकाकर्ताओं को री-एग्जामिनेशन की तारीख और परीक्षा केंद्र की जानकारी 48 घंटे पहले देने के लिए कहा है.

  • 6/8

एनटीए परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है. अभ्यर्थी इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा पर्सेंटाइल स्कोर कर अच्छी रैंक पाना चाहेंगे क्योंकि उन्हें कॉलेज इसी रैंकिंग के आधार पर मिलेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अंतर्गत इस बार छात्रों को 13 भाषाओं में यह परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई थी. इनमें अधिकांश भारतीय भाषाएं हैं. नीट परीक्षा जिन 13 भाषाओं में आयोजित की गई उनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू शामिल हैं.

Advertisement
  • 7/8

रिजल्ट के साथ होगी कटऑफ की घोषणा  - 

उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम नीट 2021 कट-ऑफ पर्सेंटाइल और स्कोर हासिल करने की जरूरत है. कट ऑफ की घोषणा नीट रिजल्ट के साथ की जाएगी. पिछले साल, नीट कटऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 720-147 था जोकि 50वें पर्सेंटाइल के बराबर था. 

  • 8/8

NEET 2021 Result: ऐसे कर सकेंगे चेक - 

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. 
  • अपना रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
  • स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
  • रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें. 

Advertisement
Advertisement