RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने आज 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये रहा RBSE 10th Result Direct Link
राजस्थान 10वीं क्लास के नतीजे घोषित हो चुके हैं लेकिन RBSE 10th Result Link अभी डाउन है. छात्र घबराए नहीं, थोड़ा इंतजार करने के बाद फिर से अपना रिजल्ट चेक करने की कोशिश करें या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RBSE 10th Result Direct Link: Click Here
90.49% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़िकयों ने मारी बाजी
इस साल राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.49 प्रतिशत रहा है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है. इस साल 10वीं क्लास में लड़कों का पास प्रतिशत 89.78 (कुल 501752 पास) और लड़कियों का पास प्रतिशत 91.31 (कुल 440608 पास) रहा है.
डिवीजन वाइज रिजल्ट
फर्स्ट डिवीजन: 421748 छात्र
सेकंड डिवीजन: 377345 छात्र
थर्ड डिवीजन : 142924 छात्र
पिछले पांच साल का 10वीं का रिजल्ट
2023: 90.49%
2022: 82.89%
2021: 99.56%
2020: 80.63%
2019: 79.9%
Aajtak.in पर कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट?
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 10 Examination Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, अपना रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
33351 छात्रों की आई कंपार्टमेंट
बता दें कि इस साल कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 21,12,206 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10,64,312 छात्र कक्षा 10 के थे. जिनमें से 10,39,731 छात्रों ने परीक्षा दी. इनमें से कुल 501752 लड़के और 440608 लड़कियां पास हुई हैं जबकि 33351 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है.