SSC GD Constable Result 2021 @ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. पहले चरण की भर्ती परीक्षा नवंबर- दिसंबर में आयोजित की गई है, जिसके रिजल्ट अब जनवरी में जारी किए जा सकते हैं.
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी.
SSC GD 2021 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में 16 नवंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की गई है. भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है जिसके लिए आपत्तियां उठाने की समय अवधि भी 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई थी.
रिजल्ट के साथ कट-ऑफ स्कोर भी जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार कट-ऑफ स्कोर क्लियर करेंगे, केवल वे ही क्वालिफाई माने जाएंगे. बता दें कि कट-ऑफ स्कोर कैटेगरी के अनुसार अलग अलग होगा. कैंडिडेट्स के स्कोर रिजल्ट के बाद रिलीज़ कर दिए जाएंगे.
SSC CAPF, NIA और SSF में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए कुल 25271 रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती का आयोजन कर रहा है. भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट शामिल है.
आयोग ने रिजल्ट जारी करने की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर संभव है कि एग्जाम रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक केवल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के होमपेज पर मिलेगा.
जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, वे आगे शारिरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. फिजिकल टेस्ट की डेट्स और इसके एडमिट कार्ड भी जनवरी में ही जारी किए जा सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए डिटेल्स नोटिस अलग से जारी किया जाएगा.
कोई भी अपडेट केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें