Advertisement

AKTU UPSEE 2017 results घोषित, टॉप छात्राओं को टैबलेट देगी योगी सरकार

AKTU UPSEE 2017 results घोषित कर दिए गए हैं. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में टॉप करने वाली 100 छात्राओं को टैबलेट देगी योगी सरकार....

photo:  UPSEE photo: UPSEE
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

AKTU UPSEE 2017 results घोषित कर दिए गए हैं. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री ने बताया कि Dr APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम में 1,38,000 छात्रों ने क्वालिफाई किया है.

ICSE, ISC RESULT: 99.5% के साथ कोलकाता की अनन्या मैती ने किया टॉप

बता दें कि किस परीक्षा में पास होने के बाद ही छात्रों के लिए विभिन्न कोर्स में एडमिशन का रास्ता खुलता है.

Advertisement

BArch कोर्स के लिए 4711 छात्रों ने क्वालिफाई किया है. वहीं BPharma (डिप्लोमा) के लिए 196 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

BPharma के लिए 9773 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं, जबकि BTech (BSc) के लिए 153, BTech (diploma) के लिए 6639, BTech/AG के लिए 94,965, BFA के लिए 208 और BFAD के लिए 255 कैंडिडेट क्वालिफाई हुए हैं.

वहीं BHMCT कोर्स के लिए 424, bio Tech के लिए 7397, MBA के लिए 8543 छात्र क्वालिफाई हुए.

MCA और MCA (lateral) के लिए क्रमश: 2971 और 2010 छात्र पास हुए हैं.

ICSE RESULT घोष‍ित, cisce.org पर देखें

बता दें कि 1,69,000 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए एप्लाई किया था और 1,56,211 कैंडिडेट इसमें बैठे.

यूनिवर्सिटी जल्द ही टॉप करने वाले 100 कैंडिडेट्स की सूची और आंसर शीट ऑनलाइन जारी करने वाली है.

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन 100 लड़कियों को इंटरनेट एक्युपमेंट टैबलेट देगी, जिन्होंने टॉप किया है.

Advertisement

यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement