Advertisement

Manipur Board 10 Class: आज आएगा रिजल्ट, bsem.nic.in पर करें चेक

आने वाला है Manipur Board Class10वीं का रिजल्ट. रोल रखें तैयार.  

Manipur Board Class 10th HSLC results 2017 Manipur Board Class 10th HSLC results 2017
वंदना भारती
  • ,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Board of Secondary Education Manipur (BSEM) ने घोषणा की है कि 3 जून 2017 को 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा.

CBSE: आज आएगा 10वीं का रिजल्‍ट, 16 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर

ये चीजें रखें पहले से तैयार
- अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें
- रिजल्ट आते ही ऑफिशियल वेबसाइट bsem.nic.in हैंग होने लगती हैं, इसलिए पहले से ही लॉग इन कर लें.

Advertisement

Assam SEBA 10th Results: resultsassam.nic.in पर करें चेक

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- ऑफिशियल वेबसाइट bsem.nic.in पर जाएं.
- Secondary School Examination (Class X) Results 2017 लिंक पर क्लिक करें.

Bihar 12th Board Result: 654 स्कूलों में 0% रिजल्ट, सभी छात्र फेल

- रोल नंबर डालें.
- सब्मिट करें. आपके स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट दिखने लगेगा.
- प्रिंटआउट लेकर रख लें.

बता दें मणिपुर 10वीं के एग्जाम मार्च 17 मार्च से 4 अप्रैल तक चले थे. पिछले साल लगभग 35,000 हजार छात्रों ने ओवरऑल 61.52% के साथ 10वीं की परीक्षा पास की थी. वहीं, 23 मई को 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement